Sathiya Ve (feat. Shahan Quraishi)

भाई कल 9:00 बजे से exam है
Please उठ जाना यार
मैं रोज़-रोज़ बुलाने नहीं आ सकता
ठीक है चल चलता हूं फिर
(Goes to sleep)
(In dreams)
साथिया वे मेरे
माहिया वे मेरे
साथिया वे मेरे
माहिया वे मेरे
साथिया वे मेरे माहिया वे
क्यों ना समझे है तू मेरी दिल की ये बातें
साथिया वे मेरे माहिया वे
क्यों ना समझे है तू मेरी दिल की ये बातें
साथिया वे मेरे माहिया वे
क्यों ना समझे है तू मेरी दिल की ये बातें
साथिया वे मेरे माहिया वे
क्यों ना समझे है तू मेरी दिल की ये बातें
जब तू आती है मेरे पास
तो जैसे महकता है गुलाबों सा मेरा जहां
तेरी मेरी मुलाकातें जैसे सब के लिए इत्तेफाक है
और मेरी बातों को तेरा ठहर कर सुनना
और वो चुपके से मुस्कुरा कर नज़रें चुराना
क्या यही प्यार है
ना जाने कितने सजदों पे बस तेरा नाम था
तुझे पाना ना आसान था
मेरे हंसते से चेहरे के पीछे तो सारी यादें तेरी है
ना जाने हमारी कितनी मुलाकातें तो
मिल कर भी अधूरी है
तेरा मिलना कुछ ऐसा था
मेरी अंधेरी रातों को चांदनी कर
जाने जैसा था
चल side हट
बाली उमरिया में प्यार तू करेगा
आंखों में थे जो सपने उनसे मुंह मोड़ेगा
जिन्होंने तेरे लिए जिंदगी कुर्बान करी
एक हसीना के लिए उनका दिल तोड़ेगा
सोचा था तूने अपना नाम रोशन करूंगा
दुनिया को पीछे छोड़ सबके आगे बढूंगा
जिन्होंने मुझको हमेशा से दिखाया नीचा
उनको मैं नीचा कामयाबी से दिखाऊंगा
पगले वो कुछ दिन पहले ही तो आई है
ऐसा भी क्या जो वो जुनून में छाई है
पैसे तू खर्च रहा है क्यों ना जाने उस पर
उसका क्या होगा जिस बाप ने कमाई है
प्यार है धोखा मत फंसना इस जाल में तू
चीजों से कुछ दूर रहने में भलाई है
मज़ा तो आ रहा है सोंचता रहेगा तू
चीता तो तूने अपनी खुद से जलाई है
(Wakes up suddenly)
यार रात के 3:00 बज रहे हैं
और light को भी अभी जाना था
(Pours water in glass)
(Drinks it)
(Goes back to sleep)
प्यार ना होता
तो तुम्हारे मम्मी-पापा ना होते
और मम्मी-पापा ना होते
तो तुम ना होते
अबे यहां पे थोड़ी ना था
सब मोह माया है हसीनाओं के नाम पर
जिससे तू आगे बढ़े ऐसे बेटा काम कर
प्यार होता अच्छा अगर
सोंचा है कभी क्या तूने
मम्मी-पापा ने सिखाया होता जाके प्यार कर
जो है तेरा लक्ष्य उसी की तरफ बढ़ेगा
खुद से तू वादा कर प्यार नहीं करेगा
जो है तेरा लक्ष्य उसी की तरफ बढ़ेगा
(साथिया वे मेरे)
खुद से तू वादा कर प्यार नहीं करेगा
(माहिया वे मेरे)
जो है तेरा लक्ष्य उसी की तरफ बढ़ेगा
(साथिया वे मेरे)
खुद से तू वादा कर प्यार नहीं करेगा
(माहिया वे मेरे)
जो है तेरा लक्ष्य उसी की तरफ बढ़ेगा
(साथिया वे मेरे)
खुद से तू वादा कर प्यार नहीं करेगा
(माहिया वे मेरे)
प्यार करो तो दुख
प्यार ना करो तो दुख
तो प्यार ही कर लेते हैं ना
(खुद से तू वादा कर प्यार नहीं करेगा)
जल्दी से उठ जा भाई
8:30 बज गए हैं
भाई 8:30 बज चुके हैं
9:00 बजे से exam है
उठ
क्या कर रहा है यार
सपना देख रहा था क्या कोई



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link