Atyadhik Chinta

कुछ कर भी पाऊंगा मैं या
रोता रहूंगा यूं ही
हर कोई बढ़ रहा आगे
मैं हूं वहीं का वहीं
आंखों से बहते थे आंसू
अब खून रुकता नहीं
दिन मेरे हो रहे लंबे
रातें भी कटती नहीं
क्यों साथ मेरे इतना ना बुरा हो
ज़िंदगी जो रहे ना मेरी
क्यों सोचता ही रहता हूं मैं हर पल
कर कुछ मैं पाता नहीं
दिन काट रहा हूं क्यों ना जाने
जीने का मकसद नहीं
क्यों तेज़ है धड़कन फिर भी मानो
सांसे है चल ना रही
जब रोज़ है होता घर में झगड़ा
चिल्लाता सब पर मैं ही
पर बोलना हो जब लोगों के सामने
कह कुछ मैं पाता नहीं
क्यों जान बसी थी जिन लोगों में
कोई बात करता नहीं
मैं बदला हूं या फिर ये दुनिया
कुछ भी तो समझा नहीं
कुछ भी तो समझा नहीं
कुछ भी तो समझा नहीं
मैं बदला हूं या फिर दुनिया
कुछ भी तो समझा नहीं
हे ऊपर वाले ये तूने क्या किया
कैसी जिंदगी दी है तूने मुझे ये
जहां भी देख रहा हूं
हर कोई खुश नज़र आ रहा है
क्या इस दुनिया में सिर्फ मेरे साथ ही
सब कुछ गलत हो रहा है क्या
क्या हुआ
जवाब दे
बस अब और सहा नहीं जा रहा
Social media पर तो
दांत निकाल-निकाल कर
Photos डाल देता हूं
पर असल जिंदगी में क्या हो रहा है
ये तो सिर्फ मुझे ही पता है ना
ना किसी को कुछ बोल सकता हूं
ना खुद को खुश रख सकता हूं
कैसी जिंदगी है यार यह
चल चल चल दूर करूं तेरा वहम
ज्यादा सोचके हुआ ना यहां किसी का फायदा
यही है सच्चाई
यहां खुश तो वही है जिसने हमेशा की हो
अपनी मनचाही
जो भी करता है लोगों से यहां तुलना
वही दुखी है
कर्म और सोच रखी है जिसने ऊंची
दुनिया जीती है
अब छोड़ तू फिक्र करना
जिंदगी मिली है तो जी ले
जो होना है वो तो होगा
इस पल को रख ले खुशी से
दुनिया तो खुश ही दिखेगी
तेरी तरह ही तो है सारे
Overthink नहीं ये है चिंता
Life क्या है इसके बग़ैरे
Life के बारे में सोचना overthinking नहीं
Overthinking के बारे में सोचना ही life है
It's a part of life
Don't take it seriously



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link