Pardesia Tere Desh Main

परदेसिया, तेरे देस में दिल इस तरह मिलता है क्या?
बतला ज़रा, तेरे देस में प्यार इस तरह खिलता है क्या?

मेरी जानिया, तेरे देस में तीर इस तरह चलता है क्या?
बतला ज़रा, तेरे देस में रूप इस तरह खिलता है क्या?
परदेसिया...

नाक में नथनी, हाँ, कान में बाली, बिंदिया का ये तारा
रेशम की ये, हो, घघरा-चोली देखते ही दिल हारा
अरे, रंग है तेरा ऐसा निराला, कुछ काला, कुछ गोरा
जादूगर हैं, हाए, आँखें तेरी, तू है एक लुटेरा

हो, la, la, la, la, la, la, la
La, la, la, la, la, la, la

परदेसिया, तेरे देस में दिल इस तरह मिलता है क्या?
मेरी जानिया, तेरे देस में तीर इस तरह चलता है क्या?
परदेसिया...

मौसम भीगा, महका-महका, मस्त पवन लहराई
अरे, चोरी-चोरी छू के सजन को, अरे, लेके सँदेसा आई
मैं हूँ दीवाना, हो, बहका-बहका, मस्ती अनोखी छाई
कान में कह दे, हो, क्या कहती है तुझसे पवन पुरवाई

Hey, la la, la, la, la, la, la
La, la, la, la, la, la, la

मेरी जानिया, तेरे देस में तीर इस तरह चलता है क्या?
बतला ज़रा, तेरे देस में प्यार इस तरह खिलता है क्या?
मेरी जानिया...

मुँह पे पसीना, हई, बिखरे गेसू, लागी किसकी लगन है?
अंग तेरे क्यूँ, हई, काँप रहे हैं? आख़िर क्या उलझन है?
हाए, तेज़ हुई है साँस की धारा, धक-धक करता मन है
तू क्या जाने, इन राहों में चारों ओर अगन है

Hey, la, la, la, la, la, la, la
La, la, la, la, la, la, la

परदेसिया, तेरे देस में दिल इस तरह मिलता है क्या?
मेरी जानिया, तेरे देस में तीर इस तरह चलता है क्या?
बतला ज़रा, तेरे देस में प्यार इस तरह खिलता है क्या?
मेरी जानिया...



Credits
Writer(s): Panchal Jaikishan, R S Shankar Singh, Vithal Bhai Patel
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link