Azadi

आज़ादी, आज़ादी
आज़ादी, आज़ादी

आज़ादी, आज़ादी
आज़ादी, आज़ादी

भूखे खेत से, नंगे पेट से
मरते मज़दूर माँगते हैं
आज़ादी

आज़ादी, आज़ादी

तानाशाही से, इस तबाही से
कानून की झूठी गवाही से
आज़ादी

आज़ादी, आज़ादी

लड़के लेंगे (आज़ादी)
मरके लेंगे (आज़ादी)
नहीं मिली तो छीनके लेंगे
आज़ादी

आज़ादी, आज़ादी
आज़ादी, आज़ादी
आज़ादी, आज़ादी
आज़ादी, आज़ादी

जंग है तो जंग सही
हक़ है हमारा आज़ादी
रुकना नहीं, झुकना नहीं
ठोकके लेंगे आज़ादी

झूठी वकालत से
फ़र्ज़ी अदालत से
जागी हिमायत से
लफ़्ती लवायत से

आज़ादी, आज़ादी, आज़ादी, आज़ादी
आज़ादी, आज़ादी, आज़ादी
आज़ादी, आज़ादी, आज़ादी, आज़ादी
आज़ादी, आज़ादी, आज़ादी

लड़के लेंगे, मरके लेंगे
नहीं मिली तो छीनके लेंगे
आज़ादी

आखिरी बार दे ललकार
सबकी पुकार है आज़ादी
(आज़ादी, आज़ादी)
एक ही धुन, गौर से सुन
एक ही नारा, "आज़ादी"
(आज़ादी, आज़ादी)

इक दिन तो गिन-गिनके
होगा, हिसाब होगा
याद रहे उस दिन
इनक़िलाब होगा
याद रहे उस दिन तो
इनक़िलाब होगा

(इनक़िलाब, इनक़िलाब)
(इनक़िलाब ज़िंदाबाद)

आज़ादी, आज़ादी
आज़ादी, आज़ादी



Credits
Writer(s): Gulzar, Vishal Bhardwaj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link