Jaikal Mahakal

जयकाल, महाकाल, विकराल, शंभो
जीवन हो या मृत्यु, दोनों ही तुम हो
जन्मों-जनमांतर की लड़ियाँ ये कड़ियाँ
हर योनि, हर जीवन रखवाल तुम हो

जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)
जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)

जयकाल, महाकाल, विकराल, शंभो
जीवन हो या मृत्यु, दोनों ही तुम हो
जन्मों-जनमांतर की लड़ियाँ ये कड़ियाँ
हर योनि, हर जीवन रखवाल तुम हो

जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)
जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)

सृष्टि के संचालक महाप्राण तुम हो
तुम ही सुख, तुम ही दुख, निर्वाण तुम हो
सूरज से तेजस्वी, सागर से निर्मल
चंदा भी, तारे भी, ब्रम्हाण्ड तुम हो

जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)
जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)

जीवन की नैया तुम, पतवार तुम हो
इस पार, उस पार, मझधार तुम हो
कण-कण ये, हर क्षण ये तुमसे बना है
गूँजे जो घट भीतर ओमकार तुम हो

जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)
हो, जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)

हिमालय के सर का शृङ्गार तुम हो
गंगा की पावन सी एक धार तुम हो
डम-डम-डम डमरू का एक नाद तुम हो
शंखों के हृदयों की हुँकार तुम हो

जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)
जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)

जय काल महाकाल किरपाल शंभो
त्रिलोक व्यापे हैं तेरे चरण हो
तेरी कृपा हो तो जीवन प्रकट हो
तेरे ही कोप से सृष्टि भसम हो

जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)
हो, जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)

जीवन का, मृत्यु का खेला रचाया
एक लाया दुनिया में, एक भिजवाया
इंसाँ बेचारे ने आँसू बहाया
तेरा ये खेला समझ ही ना पाया
(तेरा ये खेला समझ ही ना पाया)

सोचे कि अपना कोई खोया-गँवाया
जो तेरा था वो जाकर तुझमें समाया
(जो तेरा था वो जाकर तुझमें समाया)
तेरा था वो जाकर तुझमें समाया
तेरा था वो जाकर तुझमें समाया

जयकाल, महाकाल, विकराल, शंभो
जीवन हो या मृत्यु, दोनों ही तुम हो
जन्मों-जनमांतर की लड़ियाँ ये कड़ियाँ
हर योनि, हर जीवन रखवाल तुम हो

जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)
जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)

जयकाल, महाकाल, विकराल, शंभो
जीवन हो या मृत्यु, दोनों ही तुम हो
जन्मों-जनमांतर की लड़ियाँ ये कड़ियाँ
हर योनि, हर जीवन रखवाल तुम हो

जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)
हो, जयकाल, महाकाल (जयकाल, महाकाल)

(जयकाल, महाकाल)



Credits
Writer(s): Parag Shastri, Various Artists
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link