Mere Rakhi Ka Matlab

इसे समझो ना रेशम का तार भैया
मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया

इसे समझो ना, इसे समझो ना रेशम का तार भैया
इसे समझो ना रेशम का तार भैया
मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया
मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया

इसे समझो ना रेशम का तार भैया
मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया
प्यार भैया, प्यार भैया

पहले मैं राखी बँधवाऊंगा

यूँ तो दुनिया में हर शय का मोल है
यूँ तो दुनिया में हर शय का मोल है
मेरी राखी मगर अनमोल है

ये ना तुलती है, ये ना तुलती है दौलत के भार भैया
मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया
मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया
प्यार भैया, प्यार भैया

तेरी बहना पे जब भी कोई मुश्किल पड़े, ओ-ओ-ओ
तेरी बहना पे जब भी कोई मुश्किल पड़े
आके मिल जाना मुझसे खड़े ही खड़े

मेरी राखिकी, मेरी राखिकी सुनना पुकार भैया
मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया
मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया

इसे समझो ना रेशम का तार भैया
इसे समझो ना रेशम का तार भैया
मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया
प्यार भैया, प्यार भैया



Credits
Writer(s): Kudalkar Laxmikant, Anand Santosh, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link