Meri Baari

दो-चार ही यार हैं मेरे, अपनों से दूर यहाँ पे
घर वाले साथ नहीं हैं, ना है मेरा प्यार यहाँ पे
यूँ तो है होता नहीं कुछ भी सही, जो भी मैं करूँ
फ़िर भी है मन ये मेरा माने नहीं, क्यूँ ही मैं डरूँ?

ख़ुश रहने की है बीमारी, जलती है ये दुनिया सारी
कल की चिंता ना मुझे है, आ गई है मेरी बारी
सपने देखे जो कभी थे, पूरे कर लूँ मैं वो सारी
कल की चिंता ना मुझे है, आ गई है मेरी बारी

मैंने मार देखा, मैंने थोड़ा प्यार देखा
मैंने हार देखा, टूटा वो guitar देखा
बीती थीं रातें मेरी दिल्ली की सड़कों पे
Pocket में सिक्का ले सपने हज़ार देखा

ना पिया दारू, कभी लिया नहीं vape, पर
देता मैं heart अपने हेटरों के hate पर
Label भी रोता मेरे गानों के, हाँ, rate पर
ख़ाली मैं हूँ बैठा, फिर भी जाता नहीं date पर

गाना भी तो गाना है ना, legacy बनाना है ना
Time थोड़ा कम है, Netflix पे भी आना है ना
जो भी है बोला, मुझे करके दिखाना है ना
आने वाले सालों माँ को Mumbai भी तो लाना है ना

जाना है ना, हाँ, मुझे कल world trip पे
Plane में रात, हाँ, मेरी सुबह होगी ship पे
साँस के जैसे लूँ मैं shares हर dip पे
होगा ज़माना मेरी उँगली के tip पे

ख़ुश रहने की है बीमारी, जलती है ये दुनिया सारी
कल की चिंता ना मुझे है, आ गई है मेरी बारी
सपने देखे जो कभी थे, पूरे कर लूँ मैं वो सारी
कल की चिंता ना मुझे है, आ गई है मेरी बारी

मेरी बारी, मेरी बारी, आ गई है मेरी बारी
मेरी बारी, मेरी बारी, आ गई है मेरी बारी
ये ख़ुमारी, है ख़ुमारी, आ गई है मेरी बारी
मेरी बारी, मेरी बारी, आ गई है मेरी बारी

कैसे मैं भूलूँ अभी माँ की वो बातें सभी?
छोटा सा घर वो मेरा, अपने मेरे, गलियाँ मेरी
टूटा दिल भी था कभी, याद आए college अभी
दिल्ली की सर्दियों सी रातें नहीं होती कहीं

ख़ुश रहने की है बीमारी, जलती है ये दुनिया सारी
कल की चिंता ना मुझे है, आ गई है मेरी बारी
ख़ुश रहने की है बीमारी, जलती है ये दुनिया सारी
कल की चिंता ना मुझे है, आ गई है मेरी बारी

मेरी बारी (-रहने की है बीमारी)
जलती है ये दुनिया सारी
(चिंता ना मुझे है) आ गई है मेरी बारी
मेरी बारी



Credits
Writer(s): Deepanshu Raj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link