O Sawariya

मेरी बातें
मेरी नहीं
तेरी हुई

hmm hmmm
ah ha haha

तेरा!...तेरा ही हूं मैं
तेरा!...तेरा ही हूं मैं
तेरा! तेरा ही हूं मैं

सर्दी, सर्दी सी तेरी यादें
बातें, बातें तेरी रजाई
मुस्कान -कढ़ाई
आंखे, आखें मूंद जब तू
मुस्कुराए
मुस्कुराए दिल मेरा खो जाए
खो जाए

तो बदलना नहीं, बदलना तो
बदलना समा मेरा भी
ओ सावरिया!
तो बदलना नहीं, बदलना तो
बदलना समा मेरा भी
ओ सावरिया!

रब से रहते मेरे मन में
तुम सदा।
दूरी है मेरी सजा हो मुझसे जो
खता -
समझे?
समझे ना देखो कोई भले दूं
सबको मैं बता।

तो बदलना नहीं, बदलना तो
बदलना समा मेरा भी
ओ सावरिया!
तो बदलना नहीं, बदलना तो
बदलना समा मेरा भी
ओ सावरिया!

मेरा साथी कोई ना
मैने तुझको मान लिया
क्या ये जायज़ ना?
तू पूछे, "क्यूं किया?"
मेरा साथी कोई ना
मैने तुझको मान लिया
क्या ये जायज़ ना?
तू पूछे, "क्यूं किया?"

मंजिल पता है रास्ता ना
किस्मत से था वास्ता ना।
देख तुझे मैने पथ है बनाया
भाग्य साथ जो हो तेरा साया।।



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link