O Yaara

जल रहा हूँ हर एक पल परमाणू सा
हाल हुआ है तेरी मोहब्बत में दीवानो सा

कभी फ़ुर्सत हो तो
तुम चीर के देखो, ये दिल हमारा
तुम्हें नज़र आएगा
एक चेहरा तुम्हारा, चेहरा तुम्हारा

तू है लहर, मैं एक किनारा
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन, ओ यारा
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन, ओ यारा

कभी फ़ुर्सत हो तो
तुम चीर के देखो, ये दिल हमारा
तुम्हें नज़र आएगा
एक चेहरा तुम्हारा, चेहरा तुम्हारा

तू है लहर, मैं एक किनारा
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन, ओ यारा
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन, ओ यारा

तुमसे लगन ये दिल ने कैसी लगाई
तू जो ना हो तो शोरों गुल तन्हाई
तू ही मेरा एक सहारा
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन, ओ यारा
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन, ओ यारा

कभी फ़ुर्सत हो तो
तुम चीर के देखो, ये दिल हमारा

तू बेवफ़ा हुई तो लावा उठेगा
जो दिल जल के मुझको तबाह करेगा

तेरा जाना नहीं गवारा
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन, ओ यारा
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन, ओ यारा

कभी फ़ुर्सत हो तो
तुम चीर के देखो, ये दिल हमारा
तुम्हें नज़र आएगा
एक चेहरा तुम्हारा, चेहरा तुम्हारा

तू है लहर, मैं एक किनारा
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन, ओ यारा
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन, ओ यारा



Credits
Writer(s): Himesh Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link