Tera Mein Ho Jaauga

अंखियां चुराए जाने ऐसे तू क्यों शर्माए
अपना बना ले ना मुझे
बस होजा मेरी
केसा ये मुखड़ा हां चंदा भी तो छुप जाए
चेहरे की तेरी चांदनी
बस होजा मेरी

हाँ रुक जा
थोड़ा थम जा
मुजे करनी ही जो बात
दो घड़ी बस
तू कह दे दू हर पल तेर साथ

तेरे इन हाथों पे हो मेहंदी मेरे नाम की
जादू कुछ ऐसा तू चला दे जाने जा

रातो में
ख्वाबो में
चुपके से आया कर तू
आहिस्ता आहिस्ता
तेरा मैं हो जाऊंगा
ना है कोई
बिन तेरे
मेरा ये जाने ना तू
आहिस्ता आहिस्ता
तेरा में हो जाऊंगा

मान ले हक तू मुझपे
अब तुझे खोना नहीं है
आंखें भरी नहीं तुझे देख सनम
मुझे सोना नहीं है
बनू परछाई मैं तेरी
तू मेरी आवाज़ में खो जा
ढुंढा मेने आसमान तक
मिला न हसीन हां तुमसा

हाँ तू ही
अब करदे
मेरे दिल की नैया पार
ऐसे ना कर
ओह जाना
मेरी बातों का इनकार

सपने सजाए जो भी तेरे मेने, सच हो बस
जादू कुछ ऐसा तू चला दे जाने जा

रातो में
ख्वाबो में
चुपके से आया कर तू
आहिस्ता आहिस्ता
तेरा मैं हो जाऊंगा
ना है कोई
बिन तेरे
मेरा ये जाने न तू
आहिस्ता आहिस्ता
तेरा में हो जाऊंगा



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link