Wasted

ये गर्दिशें,ये आंधियाँ
ये तूफान,ये वादियां

इन सब से मैंने,तुझे छुपा लिया
कोई देखे भी तो,गले लगा लिया

We been together, forever
We been forever, forever
मेरा ही रहना सदा बन के

We been together, forever
We been forever, forever
फिर क्यूं ये ऐसा हुआ

कि अब ना मुझको, तू देखे वैसे
जैसे खड़ा सामने मेरे हो कोई

कि अब ना मुझको,तेरी वो बातें चुभती हैं
नहीं याद किस दिन तू रोई

मैं हो गया बर्बाद हूं
क्या मेरी तरह तू भी बर्बाद है?

क्या ये तेरा इकरार है
कि मेरे बिना तू आबाद है।



ਤੂੰ ਏ ਖਮੋਸ਼ ਤੇ ਮੈਂ ਕਯੋਂ ਬੋਲ ਰਿਹਾ
ਲਭਦੀ ਨੀ ਕਿੱਥੇ ਤੈਨੂੰ ਘਰ-ਘਰ ਟੋਲ ਰਿਹਾ
ਕਜਰਾ, ਬਿੰਦੀ ਤੇ ਸੂਟਾਂ ਦੀ ਜੋ ਮਹਿਕ ਤੇਰੀ
ਯਾਦਾਂ ਵਿੱਚ ਰੂੜਕਾਂ,ਸੱਚ Proost ਬੋਲ ਗਿਆ

ਬੇਤਾਬੀ ਮਿਲਣ ਦੀ ਹੁਣ ਹਿਜਰ ਨੂੰ ਜਲਾਵੇ
ਸਮੇਂ ਵੀ ਕਰੇ ਟਿੱਚਰਾਂ,ਕਿਹੋ ਸੀ ਤੇਰੇ ਕਾਰੇ

ਸਮਾਂ ਸੀ ਮਾੜਾ ਨਾਰੇ,ਹੁਣ ਆਜਾ ਕੋਲ ਵਿਚਾਰੇ
ਗੱਲਾਂ ਤੇ ਕਰਨੀ ਬੋਹੋਤੀ ਤੇ ਪੁੱਛਣਾ

मैं हो गया बर्बाद हूं
क्या मेरी तरह तू भी बर्बाद है?

क्या ये तेरा इकरार है
कि मेरे बिना तू आबाद है।

मैं हो गया बर्बाद हूं
क्या मेरे बिना तू भी बर्बाद है?

क्या ये तेरा इकरार है
कि मेरे बिना तू आबाद है।

We been together, forever
We been forever, forever
मेरा ही रहना सदा बन के

We been together, forever
We been forever, forever
फिर क्यूं ये ऐसा हुआ

गुज़रा मैं गलियों से तेरी
गलियां भी तेरी अंधेरी
रौशन नहीं मुझमें, मैं आगे बढ़ू कैसे?

डर सा लगे मुझको तुझसे
कदम उदासी से तरसे
अफसोसी रोके आगे बढ़ने से,ना जाने कैसे।



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link