Tujhe Pyar Karte Karte

तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)
तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए

मुझे मौत भी जो आए, तेरे बाज़ुओं में आए
तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)

है सज्दे के क़ाबिल हर वो दीवाना
है सज्दे के क़ाबिल हर वो दीवाना
के जो बन गया हो तस्वीर-ए-जानाँ
करो एहतराम उसकी दीवानगी का
मोहब्बत में जो हो गया हो किसी का

मुझे मौत भी जो आए, तेरे बाज़ुओं में आए
तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)

मैं जहाँ की सारी ख़ुशियाँ तेरे नाम पर लुटा दूँ
मैं जहाँ की सारी ख़ुशियाँ तेरे नाम पर लुटा दूँ
(मैं जहाँ की सारी ख़ुशियाँ तेरे नाम पर लुटा दूँ)

हज़ार रंजिश और आँखों पे बात ही क्या है
तेरी ख़ुशी के तसव्वर मेरी ख़ुशी क्या है?
गुज़ार दूँ तेरे ग़म में जो उम्र-ए-ख़िज़्र मिले
तेरे निसार ये दो दिन की ज़िंदगी क्या है

मैं जहाँ की सारी ख़ुशियाँ तेरे नाम पर लुटा दूँ
(मैं जहाँ की सारी ख़ुशियाँ तेरे नाम पर लुटा दूँ)
तू कहे तो ख़ून-ए-दिल से तेरी ज़िंदगी सजा दूँ
तुझे कोई ग़म ना आए, तू हमेशा मुस्कुराए

तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)

मुझे मौत भी जो आए, तेरे बाज़ुओं में आए
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)

मेरा नाम है मोहब्बत, मेरी आरज़ू यही है
मेरा नाम है मोहब्बत, मेरी आरज़ू यही है
तेरे नाम पर झुके सर, यही मेरी बंदगी है
तुझे इस-क़दर मैं चाहूँ के तू ख़ुद को भूल जाए

तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)

मुझे मौत भी जो आए, तेरे बाज़ुओं में आए
तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)

तू कहे तो बनके काजल तेरी आँखों में समाऊँ
तू कहे तो बनके काजल तेरी आँखों में समाऊँ
तेरे दिल की धड़कनों में कोई गीत मैं जगाऊँ
तेरे दिल की धड़कनों में कोई गीत मैं जगाऊँ

उसी साज़ को मैं छेड़ूँ, तेरे दिल को जो लुभाए
तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)

मुझे मौत भी जो आए, तेरे बाज़ुओं में आए
तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)

(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)
(तुझे प्यार करते-करते मेरी उम्र बीत जाए)



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link