Muthu 2.0

आदत से जो बेपरवाह ख़ुद की सुनते
हौसला फ़ौलादी जिनका ना वो डरते
मुश्किल होगा काबू कर पाना
ज़िद्दी सा अड़ियल, बड़ी हिम्मतवाला

ओ-ओ-ओ, दुनिया उनकी कठपुतली जो वक़्त बदल दे
नामुमकिन को मुमकिन कर वो राज हैं करते
है कठिन बड़ा इस राह पे चलना
है कठिन बड़ा इस राह पे चल के सँभलना



Credits
Writer(s): A.r. Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link