Go Ahead

(1st Verse)
अकेले चल, तु ख़ुद से बना है
सब करना अकेले, तुझे भी पता है
तेरा खुदा, तेरे खुदमे छुपा है
कलाकार तेरे अंदर तुझे उन्हें ढूंढना है
चल उठ खड़ा हो तुझे सुस्ती हटाना है
Body के संग तुझे बुद्धि बढ़ाना है
जो भी ताने कसते है,
जिन्हें मजबूरी बहाने लगते है उन्हें चुप्पी कराना है
तु डरता अपने past से, वो बातें तुझे खाती है
बीती गलतियां regret करवाती है
तु चाहता उन्हें करना brain से eress
पर असल में कर रहा overthinking की race
इस लिए कोशिश मत कर उन्हे भूलने की
तु कोई special नहीं, गलतियां करते सभी
अच्छा है के सच कर accept
और कर move on सोच आगे बढ़ने की

(Hook)
बढ़ते चल बढ़ते चल चल आगे
ये सारे तोड़ बंधे हुए तेरे धागे
बढ़ते चल बढ़ते चल चल आगे
कर सकता कुछ भी, अगर करने की ठाने(×2)

(2nd Verse)
बढ़ते चल आगे,
सांसे अंदर और भागे
ना आ किसी के तु झांसे,
तु चल अपनी राह पे
उठना सिख ठोकर खाके,
उड़ता तीर मत ले गान्ड में
लोगो का काम है कहना
इन लोगों पे ना तु ध्यान दे
Luck बस 10% साथ देगी
बाकी मेहनत ही तुझे तेरी दात देगी
मुसीबतें छोड़े तेरा पीछा नि
पर मेरे भाई होना नहीं तु दिशाहीन
रख धीरज वक्त ऐसा पल देगी
आज नहीं तो पक्का कल देगी
तेरे काम जितना बड़ा तुझे फल देगी
जो खोदा कुआ वो भी भरपूर जल देगी
सब कुछ बदल देगी, तेरी ये कोशिशें
आज नहीं cycle पर कल घूमेगा audi में
कितने सोते भूखे तेरे पास तो रोटी है
कितने सोते रास्ते पे तुझपे फिर भी गोदी है (मां की)

(Hook)
बढ़ते चल बढ़ते चल चल आगे
ये सारे तोड़ बंधे हुए तेरे धागे
बढ़ते चल बढ़ते चल चल आगे
कर सकता कुछ भी, अगर करने की ठाने(×2)



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link