Tu Mila To Khuda LoFi

साँसों को जीने का इशारा मिल गया
डूबा मैं तुझमें तो किनारा मिल गया

साँसों को जीने का इशारा मिल गया
ज़िंदगी का पता दोबारा मिल गया

तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
ग़म-ज़दा, ग़म-ज़दा, दिल ये था ग़म-ज़दा
बिन तेरे, बिन तेरे दिल ये था ग़म-ज़दा

मैं राज़ तुझसे कहूँ, हमराज़ बन जा ज़रा
करनी है कुछ गुफ़्तगू, अल्फ़ाज़ बन जा ज़रा
जुदा जब से हुआ तेरे बिना ख़ामोश रहता हूँ मैं
लबों के पास आ, अब तू मेरी आवाज़ बन जा ज़रा

तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
ग़म-ज़दा, ग़म-ज़दा, दिल ये था ग़म-ज़दा
बिन तेरे, बिन तेरे दिल ये था ग़म-ज़दा



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link