Vision

A-A-Ayo, Trapperx got some heat cooking

Vision मेरा भारी क्यूँकि आखें मेरी नशे में
बंदे मेरे hook के loop में अब भी फँसे हुए
पीछे मेरे snakes, आगे fan की कतार है
Bella Amitabh है, ये picture 'Deewar' है

मेरे जैसा कोई नहीं है, कोई नहीं है
पूछ जाके, मेरे जैसा कोई नहीं है, कोई नहीं है
मतलबी है दुनिया तो हम भी इनसे कम नहीं हैं
ना जी, मेरी आँखों में तो रत्ती-भर शरम नहीं है
पूछ जाके...

हम जैसे-तैसे टिके हुए, scene मैं नहीं
हम टिके हुए क्यूँकि अपनी मर्ज़ी है
पहले तुझे फाड़ूँ जैसे कैंची मैं
फ़िर खड़े-खड़े सी दूँ जैसे दर्ज़ी मैं

बताना, मेरा competition कौन है यहाँ?
ये rapper अपने hommie लोग के सगे नहीं हैं
जो अपने ऊपर ले-ले मेरे सारे ज़ख़म
ख़ुदा क़सम, ऐसा एक मेरा दोस्त नहीं है

अब गहरी बातें, सीना मेरा ख़ाली-ख़ाली
जब तालियों से घिर जाऊँ तो पलकें भारी
सरहद पार से आवाज़ें आ रहीं
Bella, तेरा music जैसे Dhoni ने जीता दी थी ११ की पारी

अब घूमूँ बड़े शहर, तू बस आँखें सेंक
मेरे आगे गाने चल जाएँ, जा माथा टेक
अकेला पूरा scene मेरे कँधे पे
ये heat लेके Trapper से reality, हर सपना देखा

Vision मेरा भारी क्यूँकि आखें मेरी नशे में
बंदे मेरे hook के loop में अब भी फँसे हुए
पीछे मेरे snakes, आगे fan की कतार है
Bella Amitabh है, ये picture 'Deewar' है

मेरे जैसा कोई नहीं है, कोई नहीं है
पूछ जाके, मेरे जैसा कोई नहीं है, कोई नहीं है
मतलबी है दुनिया तो हम भी इनसे कम नहीं हैं
ना जी, मेरी आँखों में तो रत्ती-भर शरम नहीं है

हाँ, मालूम है ना नाम?
दो चीज़ें चाहिए: मोटा पैसा और महँगी शराब
ये हरी बत्ती देख अपनी गाड़ियाँ ना नाप
यहाँ के ठुल्ले मेरे rap से inspired

मेरी जान, देंगे माथे खोल
तू होगा यहाँ का Shaddy, man, I feel like Cole
दिल्ली, Bombay तेरा है, जा धँधा खोल
ना दे सकती है दुनिया मुझको, घंटा, चोट
तो अपने बाप से Instagram पे लड़ना छोड़

मैं किसी पे भी निर्भर नहीं
अपने रंग बदल दूँ मैं, छोटे, ऐसी अपनी फ़ितरत नहीं
मैं खाना चाहता किसी से भी छीन कर नहीं
और मुझसे छीनने की किसी में भी हिम्मत नहीं

Fuck, मैंने नहीं आज़माया कभी मेरा luck
मैंने पीनी शुरू करी तो पी सुबह तक
अभी label बोले, "Bella, तू भी ले-ले घर"
मगर, मुझे रहना ही नहीं आता under any term

Vision मेरा भारी क्यूँकि आखें मेरी नशे में
बंदे मेरे hook के loop में अब भी फँसे हुए
पीछे मेरे snakes, आगे fan की कतार है
Bella Amitabh है, ये picture 'Deewar' है

मेरे जैसा कोई नहीं है, कोई नहीं है
पूछ जाके, मेरे जैसा कोई नहीं है, कोई नहीं है
मतलबी है दुनिया तो हम भी इनसे कम नहीं हैं
ना जी, मेरी आँखों में तो रत्ती-भर शरम नहीं है

मेरे जैसा कोई नहीं है, कोई नहीं है
मेरे जैसा कोई नहीं है, कोई नहीं है

मेरा नाम क्या है?



Credits
Writer(s): Deepak Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link