Fly Fly Away

हाँ, बैठे-बैठे गुम हो कहाँ?
ले चलो मुझे भी वहाँ
ख़्वाबों के जहाँ में पल जो बिताए थे
फ़िर जी लेंगे ज़रा

हाँ, बता भी दे, यूँ ना सता
नए आसमाँ का पता
जहाँ गिले कम हों, सरफ़िरे से हम हों
यूँ उड़ चलें बे-वजह

खो जाएँ कहीं हम, वापस हो आना नहीं
ये दुनिया की रस्मों को हो निभाना नहीं

Fly, fly away, चल उड़ चलें, छू लें आसमाँ
We go higher, higher, higher
Fly, fly away, चल उड़ चलें, छू लें आसमाँ
We go higher, higher, higher

जब चारों तरफ़ हों बादल घने
सितारे ये हम खोने ना दें, खोने ना दें
रंगों से तर जब झरने बहें
आँखों को हम सोने ना दें, सोने ना दें

खो जाएँ कहीं हम, वापस हो आना नहीं
ये दुनिया की रस्मों को हो निभाना नहीं

Fly, fly away, चल उड़ चलें, छू लें आसमाँ
We go higher, higher, higher (higher)
Fly, fly away, चल उड़ चलें, छू लें आसमाँ
We go higher, higher, higher (higher)

Fly, fly away (बैठे-बैठे गुम हो कहाँ?)
चल उड़ चलें (ले चलो मुझे भी वहाँ)
छू लें आसमाँ (छू लें आसमाँ)
We go higher, higher, higher

फिर जी लेंगे ज़रा
(फिर जी लेंगे ज़रा)



Credits
Writer(s): Anuj Danait, Shekhar Ravjiani, Shivam Sengupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link