Jai Bhole Baba

जय भोले बाबा, कैलाशों के राजा
डमरू बजा के नचा जा (जय भोले)
जय भोले बाबा, कैलाशों के राजा
डमरू बजा के नचा जा (जय भोले)

दुनिया है ज़ालिम, जीने नहीं देती
'अघोरी-अघोरी' है कहती

रिश्तों की बूँदों में तस्वीरें ज़ंजीरों की
ग़रीबों के ज़ख़्मों पे लकीरों की ख़ामोशी
शहीदों के घर में बूढ़ी माँ वो रोती
क्यूँ सहमी हर औरत? लड़की डर में होती क्यूँ?

जागा ज़माना है फ़िर कैसी ये बेहोशी?
पैसा कमाना है और गिरवी है मन की चीज़
प्यादा मैं तेरा, भोले, सब मुझको दोषी बोले
कश ये ज़हरीले मेरे, सर चढ़ते हौले-हौले

काल तो बदले-बदले, बदला ना महाकाल
विपदा को ठग ले, ठग ले, बिन भोले कोई जान
सब हो गए पगले-पगले, पूछे ना कोई हाल
ये दुनिया फ़िर से रंग ले, कर डोले नज़र डाल

शिव कैलाशों के वासी, धौली धारों के राजा
शिव कैलाशों के वासी, धौली धारों के राजा

राजा-राजा-राजा, तू महाराजा
राजा-राजा-राजा, तू महाराजा
राजा-राजा-राजा, तू महाराजा
राजा-राजा-राजा, तू महाराजा

बम भोले, तुझमें है शक्ति
भोले बाबा, मैं तेरी करता हूँ दिल से भक्ति
इस भक्ति को ना लो तुम
भोले बाबा, इतनी भी सस्ती

जय भोले बाबा, कैलाशों के राजा
डमरू बजा के नचा जा (जय भोले)
दुनिया है ज़ालिम, जीने नहीं देती
'अघोरी-अघोरी' है कहती

काल तो बदले-बदले, बदला ना महाकाल
विपदा को ठग ले, ठग ले, बिन भोले कोई जान
सब हो गए पगले-पगले, पूछे ना कोई हाल
ये दुनिया फ़िर से रंग ले, कर डोले नज़र डाल



Credits
Writer(s): Hansraj Raghuwanshi, Sirazee
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link