Falak Tak - LoFi Mix
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
ये बादल की चादर, ये तारों के आँचल में
छुप जाएँ हम पल-दो-पल, हो
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
देखो, कहाँ आ गए हम, सनम, साथ चलते
जहाँ दिन की बाँहों में रातों के साए हैं ढलते
चल वो चौबारे ढूँढें, जिनमें चाहत की बूँदें
सच कर दें सपनों को सभी
हो, आँखों को मीचे-मीचे, मैं तेरे पीछे-पीछे
चल दूँ जो कह दे तू अभी
बहारों की छत हो, दुआओं के ख़त हों
पढ़ते रहें ये ग़ज़ल, हो
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
देखा नहीं मैंने पहले कभी ये नज़ारा
बदला हुआ सा लगे मुझको आलम ये सारा
सूरज को हुई हरारत, रातों को करे शरारत
बैठा है खिड़की पे तेरी
हाँ, इस बात पे चाँद भी बिगड़ा, क़तरा-क़तरा वो पिघला
भर आया आँखों में मेरी
तो सूरज बुझा दूँ, तुझे मैं सजा दूँ
सवेरा हो तुझसे ही कल, हो
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
ये बादल की चादर, ये तारों के आँचल में
छुप जाएँ हम पल-दो-पल, हो
फ़लक तक चल, साथ चल
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
ये बादल की चादर, ये तारों के आँचल में
छुप जाएँ हम पल-दो-पल, हो
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
देखो, कहाँ आ गए हम, सनम, साथ चलते
जहाँ दिन की बाँहों में रातों के साए हैं ढलते
चल वो चौबारे ढूँढें, जिनमें चाहत की बूँदें
सच कर दें सपनों को सभी
हो, आँखों को मीचे-मीचे, मैं तेरे पीछे-पीछे
चल दूँ जो कह दे तू अभी
बहारों की छत हो, दुआओं के ख़त हों
पढ़ते रहें ये ग़ज़ल, हो
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
देखा नहीं मैंने पहले कभी ये नज़ारा
बदला हुआ सा लगे मुझको आलम ये सारा
सूरज को हुई हरारत, रातों को करे शरारत
बैठा है खिड़की पे तेरी
हाँ, इस बात पे चाँद भी बिगड़ा, क़तरा-क़तरा वो पिघला
भर आया आँखों में मेरी
तो सूरज बुझा दूँ, तुझे मैं सजा दूँ
सवेरा हो तुझसे ही कल, हो
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल, साथ चल
ये बादल की चादर, ये तारों के आँचल में
छुप जाएँ हम पल-दो-पल, हो
Credits
Writer(s): Shekhar Ravjiani, Kausar Munir, Vishal Dadlani
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Tujh Mein Rab Dikhta Hai (From "Rab Ne Bana Di Jodi")
- Fitoor - LoFi Mix
- Mere Haath Mein (From "Fanaa")
- Dil Diyan Gallan (From "Tiger Zinda Hai")
- Falak Tak - LoFi Mix
- Hum Tum (From "Hum Tum")
- Dil To Pagal Hai - LoFi Mix
- Moh Moh Ke Dhaage (From "Dum Laga Ke Haisha")
- Saiyaara - LoFi Mix
- Bol Na Halke Halke (From "Jhoom Barabar Jhoom")
Altri album
- Band Baaja Baaraat - Title Song (From "Band Baaja Baaraat")
- 900 Rupiya (Never Let You Go) [From “Bhoomi 2024”] - Single
- Chhaila - Single
- Jai Shankar Maharaj (Shravan Special) - Single
- Zikr Hai Maula (feat. Rahat Fateh Ali Khan, Salim Merchant, Jonita Gandhi, Vipul Mehta, Raj Pandit)
- Ye Honsla (Reprise) - Single
- Shukran Allah (Sped Up) - Single
- Mere Maula Ali A.S. (feat. Ali Brothers,Raj Pandit & Shivam Bhardwaj)
- Aadha Ishq - LoFi Mix - Single
- Bhoomi 2023
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.