Teri Ashhiqui Ne Maara 2.0

दिल के आईने में सिर्फ़ तुम्हारा दीदार किया है
तुम सोच ना सको उतना तुम्हें प्यार किया है

तेरे बिन अधूरी है दर्द-ए-बेख़ुदी मेरी
तेरी आशिक़ी ने मारा, तू है ज़िंदगी मेरी
तेरी आशिक़ी ने मारा, तू है ज़िंदगी मेरी

तेरे बिन अधूरी है दर्द-ए-बेख़ुदी मेरी
तेरी आशिक़ी ने मारा, तू है ज़िंदगी मेरी
तेरी आशिक़ी ने मारा, तू है ज़िंदगी मेरी

भीगी-भीगी रात जब महके चारों ओर से
तेरी याद मुझको जोड़े सपनों की डोर से

तेरे बिन दीवानी है दर्द-ए-तिश्नगी मेरी
तेरी आशिक़ी ने मारा, तू है ज़िंदगी मेरी
तेरी आशिक़ी ने मारा, तू है ज़िंदगी मेरी

तेरे बिन अधूरी है दर्द-ए-बेख़ुदी मेरी
तेरी आशिक़ी ने मारा, तू है ज़िंदगी मेरी
तेरी आशिक़ी ने मारा, तू है ज़िंदगी मेरी

देखोगे जब कभी आँखें बंद करके तुम
मेरा चेहरा ही तुमको नज़र आएगा, सनम

तेरे बिन वीरान है दर्द-ए-दिल्लगी मेरी
तेरी आशिक़ी ने मारा, तू है ज़िंदगी मेरी
तेरी आशिक़ी ने मारा, तू है ज़िंदगी मेरी

तेरे बिन अधूरी है दर्द-ए-बेख़ुदी मेरी
तेरी आशिक़ी ने मारा, तू है ज़िंदगी मेरी
हो, तेरी आशिक़ी ने मारा, तू है ज़िंदगी मेरी



Credits
Writer(s): Himesh Reshammiya, Shabbir Ahmed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link