O Mere Sohneya

ओ मेरे शोहनेया
रहमत क्यों मूझपे ना किया
सामने से मेरे तू गुजर गया मुड़ के ना देखा इक दफा
क्या हुई थी खता
जो तू मुझसे हुआ जुदा
दिल की धड़कन थम गई सितम जो तूने किया ।
जिस तरह से मुझे बीच राह पे छोड़ा गया
एक दिन तू भी छोड़ा जायेगा।
जी ते जी जैसे हम मरे थे
ये वादा है मेरा एक दिन तू भी मेरी तरह मारा जायेगा
दिल मेरा ये कहता
तू नही है बेवफा
CN तु वो नही है जिसे मेने प्यार किया
उसे अब ढूढूं में कहा
जो मुझसे है खो गया
आके मुझको थाम ले मेरा क्या हाल हुआ



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link