Khamoshi | ख़ामोशी

ख़ामोशी कैसी ये दिल पे है छायी
मैं हूँ और है मेरी तन्हाई
ख़ामोशी कैसी ये दिल पे है छायी
मैं हूँ और है मेरी तन्हाई
पुकारा तुझे पर तू तो न आयी
करनी थी मुझसे क्यूँ यूँ बेवफाई
ख़ामोशी कैसी ये दिल पे है छायी
मैं हूँ और है मेरी तन्हाई

दिल पे लिखा है तेरा ही नाम
ताकता हूँ तुझको मैं सुबह और शाम
दिल पे लिखा है तेरा ही नाम
ताकता हूँ तुझको मैं सुबह और शाम
बुरा है मेरे दिल का ये हाल
रोया है जब भी तेरी याद आयी
ख़ामोशी कैसी ये दिल पे है छायी
मैं हूँ और है मेरी तन्हाई

मिलके देखे थी हम तुमने वो सपने
अब है निराशा मेरे जीवन में
मिलके देखे थी हम तुमने वो सपने
अब है निराशा मेरे जीवन में
कैसे जीऊंगा मैं होके जुदा
कल हो जाओगी तुम जब परायी
ख़ामोशी कैसी ये दिल पे है छायी
मैं हूँ और है मेरी तन्हाई

ख़ामोशी कैसी ये दिल पे है छायी
मैं हूँ और है मेरी तन्हाई
पुकारा तुझे पर तू तो न आयी
करनी थी मुझसे क्यूँ यूँ बेवफाई
ख़ामोशी कैसी ये दिल पे है छायी
मैं हूँ और है मेरी तन्हाई
मैं हूँ और है मेरी तन्हाई
मैं हूँ और है मेरी तन्हाई



Credits
Writer(s): Rajesh Garg
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link