Maai Hai Na

आती हैं तो आएँ पथ में १०० बाधाएँ
तू मेरे माथे पर, माँ, आशीर्वाद का टीका है
चिट्ठी ना संदेशा, फिर भी मैंने देखा
जब-जब मैं रोया, माई, तेरा आँचल भीगा है
तेरी ममता के आगे हर सुख फीका है

मेरे चाँद-सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना?
(मुझे और किसी से क्या लेना?)
जग साथ नहीं तो दुख कैसा?
मेरे साथ मेरी माई है ना
(मेरे साथ मेरी माई है ना)

मेरे चाँद-सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना?
(मुझे और किसी से क्या लेना?)
जग साथ नहीं तो दुख कैसा?
मेरे साथ मेरी माई है ना
(मेरे साथ मेरी माई है ना)

कागज़ की नाव है ये दुनिया
तो ऐसी नाव में बहना क्या
जब मेरा भरोसा है, माई
औरों के भरोसे रहना क्या

ऐसा तो कोई दर्द नहीं
तू जिससे रिहाई दे ना सके
वो पीर जगत में बनी नहीं
तू जिसकी दवाई दे ना सके

तेरे आगे ये मन खोल दिया
अब और किसी से क्या कहना?
और किसी से क्या कहना?
जग साथ नहीं तो दुख कैसा?
मेरे साथ मेरी माई है ना
(मेरे साथ मेरी माई है ना)

मेरे चाँद-सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना?
(मुझे और किसी से क्या लेना?)
जग साथ नहीं तो दुख कैसा?
मेरे साथ मेरी माई है ना
(मेरे साथ मेरी माई है ना)

हे गिरिजा, हे माँ दुर्गा, ब्रह्मवादिनी, हे आर्या
तेरी शरण में शीश झुके, माँ कात्यायनी, नमन तुझे
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके
शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी, नमन तुझे

हे गिरिजा, हे माँ दुर्गा, ब्रह्मवादिनी, हे आर्या
तेरी शरण में शीश झुके, माँ कात्यायनी, नमन तुझे
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके
शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी, नमन तुझे
नारायणी, नमन तुझे

पूनम की तरह दम-दम दमके
तेरे दम की अमावस की रैना
जग साथ नहीं तो दुख कैसा?
मेरे साथ मेरी माई है ना
(मेरे साथ मेरी माई है ना)

मेरे चाँद-सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना?
(मुझे और किसी से क्या लेना?)
जग साथ नहीं तो दुख कैसा?
मेरे साथ मेरी माई है ना
(मेरे साथ मेरी माई है ना)



Credits
Writer(s): Manoj Muntashir Shukla, Srishty Pranov Kumar Adityadev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link