Nai Aata (feat. Priya Srivastava)

दिल की बातें
हम बताया नहीं करते
आंखो से पढ़ लो तुम
हम जताया नहीं करते
यूं तो मुहोब्बत तुमसे ही शुरू
और हो खत्म तुझमें मेरी
ऐसे नहीं खुदा
हम किसी को बनाया करते

नहीं मांगती मै
चांद तारे कुछ
नहीं जानती मैं
झूठ और सच

क्या खता मेरी
तुझे जो चाहती हूं
मैं चाहूं कितना फिर भी
कह नहीं पाती हूं
जो कह दिया कभी
नाराज़ हो जाओगे
मैं सच कहूं तो
इतना डरती हूं

मैं ढूंढती वजह
ना तुझे चाहने की
चाहत ना सही, ना तुझे पाने की
मैं हार के हूं बैठी
तहखाने में तो सच कहूं
इक वजह भी ना मिली
ना तुझे चाहने की
जो कह दिया कभी
नाराज़ हो जाओगे

मैं सच कहूं तो
इतना डरती हूं

क्या खता मेरी
मैं खुदा से मांगती हूं
ना मिले तो हर दफा
उसे कसम में बांधती हूं

क्या खता मेरी
मैं खुदा से मांगता हूं
ना मिले तो हर दफा
उसे कसम में बांधती हूं

जीतने की बात नहीं
तुम्हे इतना चाहती हूं
जो कह दिया कभी
नाराज़ हो जाओगे
मैं सच कहूं तो
इतना डरती हूं



Credits
Writer(s): Kushagra Srivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link