Aahista

आहिस्ता,
तुम आए ऐसे
सहमा दिल मेरा -
ना डरा
आहिस्ता,
तुम आए ऐसे
सहमा दिल मेरा -

तुम आए ऐसे
दिल ये मेरा
ना ही डरा

मेरा अकेलापन गया,
तू मेरा जब बन गया
मेरा अकेलापन गया,
तू मेरा जब बन गया
मुझको ना थी खबर

आहिस्ता
दिल मेरा (दिल मेरा)
ना रहा (ना रहा)
जैसा था पहले
आहिस्ता
निंदिया पिरो
मेरी आखों में वो
सुबह को
जो(जो)
चले(चले)
गए(गए)
वो ओ ओ, हा हा हा
आहिस्ता

ना जाने कैसी प्रीत है ये
ना हार मेरी ना जीत है ये

हां(हां)
उसके सिवा मैं (मैं)
यहां(यहां)
हूं (हूं)
हां (हां)
उसके सिवा मेरा भी है कोई जीना हां?
इश्क से डरता हूं, करता हूं
फिर भी उससे प्यार,
प्यार
आहिस्ता

आहिस्ता
दिल मेरा (दिल मेरा)
ना रहा (ना रहा)
जैसा था पहले
आहिस्ता
निंदिया पिरो
मेरी आखों में वो
सुबह को
जो(जो)
चले(चले)
गए(गए)
वो ओ ओ, हा हा हा
आहिस्ता



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link