Kya Karun (A Seeker's Dilemma)

क्या करूँ, क्या ना करूँ, ये आपदा हर बार है
क्या करूँ, क्या ना करूँ, ये आपदा हर बार है

एक तरफ़ है घर मेरा, एक तरफ़ गुरु का द्वार है
एक तरफ़ है घर मेरा, एक तरफ़ गुरु का द्वार है

क्या करूँ, क्या ना करूँ, ये आपदा हर बार है
एक तरफ़ है घर मेरा, एक तरफ़ गुरु का द्वार है

घर में मेरे हैं पिता, माता है, बंधु और सखा
घर में मेरे हैं पिता, माता है, बंधु और सखा
पर गुरु के चरण में ही जी मेरा हर बार है

एक तरफ़ है घर मेरा, एक तरफ़ गुरु का द्वार है
एक तरफ़ है घर मेरा, एक तरफ़ गुरु का द्वार है

क्या करूँ, क्या ना करूँ, ये आपदा हर बार है
एक तरफ़ है घर मेरा, एक तरफ़ गुरु का द्वार है

जी करे मेरा, यहीं पर मैं जियूँ, यहीं मरूँ
जी करे मेरा, यहीं पर मैं जियूँ, यहीं मरूँ
माँ के आँसू पर बुलाते, कैसी ये मझधार है

एक तरफ़ है घर मेरा, एक तरफ़ गुरु का द्वार है
एक तरफ़ है घर मेरा, एक तरफ़ गुरु का द्वार है

क्या करूँ, क्या ना करूँ, ये आपदा हर बार है
एक तरफ़ है घर मेरा, एक तरफ़ गुरु का द्वार है

कहे कवि, "अरे, मूढ़मत, क्यूँ है तू यूँ उलझा रहा?"
कहे कवि, "अरे, मूढ़मत, क्यूँ है तू यूँ उलझा रहा?"
जब गुरु है तेरे संग, तब क्या है घर, क्या बार है
हर तरफ़ गुरु का ही घर, हर तरफ़ गुरु का द्वार है

जब गुरु है तेरे संग, तब क्या है घर, क्या बार है
जब गुरु है तेरे संग, तब क्या है घर, क्या बार है

हर तरफ़ गुरु का ही घर, हर तरफ़ गुरु का द्वार है
हर तरफ़ गुरु का ही घर, हर तरफ़ गुरु का द्वार है

क्या करूँ, क्या ना करूँ, ये आपदा हर बार है
एक तरफ़ है घर मेरा, एक तरफ़ गुरु का द्वार है

एक तरफ़ है घर मेरा, एक तरफ़ गुरु का द्वार है



Credits
Writer(s): Sounds Of Isha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link