Maula Maula

आस पास किसको तलाश करती हैं ये निगाहें
किसकी खुशबु किसकी मिठास लाती है ये हवाएं
यादों के सिलसिले क्यू है रवा रवा
ख्वाबों के काफिले क्यू है यहाँ वहाँ

मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मौला

हो यादों के सिलसिले क्यू है रवा रवा
ख्वाबों के काफ़िले क्यू है यहाँ वहाँ
आस पास किसको तलाश करती है ये निगाहें
किसकी ख़ुशबू किसकी मिठास लाती है ये हवाएँ

चाहत के दरिया का दो तन्हा साहिल
मिलों की दूरी है एक मगर मंज़िल
चाहत के दरिया का दो तन्हा साहिल
मिलों की दुरी है एक मगर मंज़िल

(पनी सरि सरि निस सा निस सा
सरि सनी सरि सनी सा पा म पा)

हो एक तमन्ना दिल की तू मुझको मिल जाए
बनके हवा सांसों में तू मेरी घुल जाए
ख्वाबों का हार लेले पहला ये प्यार लेले
तू दे घड़ी मिलन के अब इंतजार लेले
मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मौला

ख़बिदा ख़बीदा नज़रों की चादर
पोशिदा पोशिदा तू दिल के अंदर
ख़बीदा ख़बीदा नज़रों की चादर
पोशिदा पोशिदा तू दिल के अंदर
(पनी सरि सरि निस सा निस सा
सरि सनी सरि सनी सा पा म पा)

ओह राज़ न ये खुल जाए ना सुनले ये ज़माना
सबसे छुपाके रखना तू दिल का अफसाना
इस दिल को चाख कर लूं तेरे घर को पाक कर लूं
तू मेरी आंख पड़ले मैं तेरी आंख पढ़लूँ

मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मौला



Credits
Writer(s): Narendra Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link