Dam Todte Hai Armaan

दम तोड़ते हैं अरमाँ
दम तोड़ते हैं अरमाँ, रोती हैं हसरतें
इस दिल के वीराने में
हाए, इस दिल के वीराने में

वो जलता है शमा पर, मैं यूँ ही जल रहा हूँ
है फ़र्क़ सिर्फ़ इतना मुझमें परवाने में
हाए, मुझमें परवाने में

दम तोड़ते हैं अरमाँ
दम तोड़ते हैं अरमाँ, रोती हैं हसरतें
इस दिल के वीराने में
हाए, इस दिल के वीराने में

दुनिया से क्या शिक़ायत और उनसे गिला क्या?
तक़दीर मेरी राज़ी बन-बन के बिगड़ने में
हाए, बन-बन के बिगड़ने में

दम तोड़ते हैं अरमाँ
दम तोड़ते हैं अरमाँ, रोती हैं हसरतें
इस दिल के वीराने में
हाए, इस दिल के वीराने में

हमने क़सम निभा ली, पर बेवफ़ा वो निकले
आँखों ने खाया धोखा, हाए, दिल के लगाने में
हाए, इस दिल के लगाने में

दम तोड़ते हैं अरमाँ
दम तोड़ते हैं अरमाँ, रोती हैं हसरतें
इस दिल के वीराने में
हाए, इस दिल के वीराने में



Credits
Writer(s): Mulk Raj Bhakri, Husan Lal Bhagatram
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link