Tere Bheege Badan Ki Khushboo

तेरे भीगे बदन की ख़ुशबू से
तेरे भीगे बदन की ख़ुशबू से
लहरें भी हुई मस्तानी सी
तेरी ज़ुल्फ़ को छूकर आज हुई
ख़ामोश हवा दीवानी सी
हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म

ये रूप का कुंदन दहका हुआ
हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म
ये रूप का कुंधन दहका हुआ
ये जिस्म का चन्दन महका हुआ
महका हुआ
हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म
इल्ज़ाम ना देना फिर मुझको
इल्ज़ाम ना देना फिर मुझको
हो जाए अगर नादानी सी
हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म

बिख़रा हुआ काजल आँखों में
हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म
बिख़रा हुआ काजल आँखों में
तूफ़ान की हलचल साँसों में
साँसों में
हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म
ये नर्म लबों की ख़ामोशी
ये नर्म लबों की ख़ामोशी
पलकों में छुपी हैरानी सी
हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म
तेरे भीगे बदन की ख़ुशबू से
लहरें भी हुई मस्तानी सी
लहरें भी हुई मस्तानी सी
तेरी ज़ुल्फ़ों को छूकर आज हुई
ख़ामोश हवा दीवानी सी
हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म
ख़ामोश हवा दीवानी सी
हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म
ख़ामोश हवा दीवानी सी
हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म



Credits
Writer(s): Mehdi Hassan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link