Blessed

I'm blessed, चलता ना luck
Tonic, mix gin, हाथों मे है red cup
है loyalty तो फिर तोड़ना ना trust
Dream fix, aim big, रातों में ना सोता अब

मेहनत से ही हो जाऊंगा सफल
Bankrupt, deal cash करूं सब
Math weak फिर भी cash करे plus
है! LOWKEY, motherfu*king wld, (W-L-D) wld (Yeah,Yeah)

घुमु यहाँ-वहाँ जिंदा लाश की तरह
ना मिला ठिकाना खुद मैं आ बसा
बचा ना कुछ फिर मिला ना आसरा
हुई थी शुरू जब से ये दास्तान

मैं करता सब कुछ जैसे मैं multiple personality (woah-woah)
कितने अस्तित्व जैसे multiverse reality (woah-woah)
मैंने लिया परख मुझे चाइए नही सहमती (yeah-yeah)
यहां ना है luck, I don't give fuck to my enemies (fuck to my enemies)

सारे लोग जानते है, लड़का है यह मेहनती
बेवजह ना लड़ता, क्योंकि पीछे मेरी family
तू है कहीं की firm? तो लड़के मेरे गैल भी
हां! Body तेरी पूरी क्यों powder में फेल री (woah-woah, skrrrrrr)

थोड़ा सा slim पर लेता पूरी calories (haaa)
करके मैं job, लेके महीने की salary (पूरे महीने की)
सुन मेरे दोस्त, देना घर का है rent भी
माना ये ज़िंदगी है challenging (माना ये ज़िंदगी है challenging)

अपनी सोच बदल, ऊगा फसल, कर असल
ना कर नकल, हा! फिर बदल, गिर संभल
थोड़ा जल्दी समझ, ना चला अकल, रख सब्र
ना तो छोड़ कसर, कर hustle, तू चमक बेटा बड़ा चमक

जब चले कलम, हा! बड़े छल कपट
हा! बने double परत, चले क्यों दो तरफ
यहां साले सब corrupt, हा! पार करे शरद
हा! पार करे कसर, फेलाते क्यों ये नफ़रत

ना मुझे गोली का डर
ना मुझे चाइए फल
हा! बिना दिए खबर
मैं ढूंढता हल
ना ढूंढ मेरी नसल
हा! कर मेरी नकल
मुझे ना चाइए future
दे दो बीता वो पल

I'm blessed, चलता ना luck (woah-woah)
Tonic, mix gin, हाथों मे है red cup (yeah-yeah)
है! loyalty तो फिर तोड़ ना trust
Dream fix, aim big, रातों में ना सोता अब

मेहनत से ही हो जाऊंगा सफल
Bankrupt, deal cash करूं सब
Math weak फिर भी cash करे plus
है! LOWKEY, motherfu*king wld, (W-L-D) wld
साथ मे हैं kedabeatchi (Yeah,Yeah)



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link