Bas Tum Merre Paas Rahho 2.0

ज़िक्र तुम्हारा आ ही जाता है हमारी बातों में
हर शख़्स जो हमसे मिलता है, यही कहता है
"बस तुम्हारा ही चेहरा नज़र आता है हमारी आँखों में"

इल्तिजा है दिल की, मुझसे दूर ना रहो
बस तुम मेरे पास रहो, हाय, बस तुम मेरे पास रहो

इल्तिजा है दिल की, मुझसे दूर ना रहो
बस तुम मेरे पास रहो, हाय, बस तुम मेरे पास रहो
चाहे शिकवा करो, चाहे तुम गिला करो
बस तुम मेरे पास रहो, हाय, बस तुम मेरे पास रहो

बड़ा मजबूर रहता हूँ मैं अपने दिल से हर लम्हा
जहाँ की रौनकों में भी तेरे बिन मैं रहूँ तन्हा

इल्तिजा है दिल की, मुझसे दूर ना रहो
बस तुम मेरे पास रहो, हाय, बस तुम मेरे पास रहो
चाहे शिकवा करो, चाहे तुम गिला करो
बस तुम मेरे पास रहो, हाय, बस तुम मेरे पास रहो

मैं हर एक वक़्त, हर लम्हा रहूँगा तेरा मुंतज़िर
तुझे रब ने सितारों से उतारा है मेरी ख़ातिर

इल्तिजा है दिल की, मुझसे दूर ना रहो
बस तुम मेरे पास रहो, हाय, बस तुम मेरे पास रहो
चाहे शिकवा करो, चाहे तुम गिला करो
बस तुम मेरे पास रहो, हाय, बस तुम मेरे पास रहो



Credits
Writer(s): Himesh Reshammiya, Sonia Kapoor Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link