Iraaday - Unplugged

मेरे इरादे
मेरे इरादे

कैसे कहूँ मैं तुम सा कोई, कोई ना है
मैं तेरे आस-पास रहूँ, दिल वीराँ है
जज़्बात मेरे सभी तू ही जाने
जितना भी देखूँ, दिल भर ना पाए

कैसा समाँ है, हम-तुम यहाँ हैं
ज़ाहिर करूँ क्या हैं जो मेरे इरादे?
तेरे हवाले मैं किसी बहाने
ज़ाहिर करूँ क्या हैं जो मेरे इरादे?

मेरे...
मेरे इरादे
मेरे इरादे



Credits
Writer(s): Shaurya Jha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link