TUM MERE 2

ये मेरी ख़्वाहिशें कि तू साथ रहे
जाने क्या है अब आप का विचार
ये मेरी मंज़िलें अब तो पास हैं
किस बात का करूँ मैं इंतज़ार?

सात फेरे संग लूँ तेरे
बस रहना मुझको अब है तेरे साथ
याद आती है मुझे अपनी पहली मुलाक़ात

ये तेरी हँसी पर मैं मर ही ना जाऊँ
तेरी ही बातों में खोना मैं चाहूँ
तेरी ही आँखों में डूबना चाहूँ
तेरी ही यादों में सो ना मैं पाऊँ

ये तेरी हँसी पर मैं मर ही ना जाऊँ
तेरी ही बातों में खोना मैं चाहूँ
तेरी ही आँखों में डूबना चाहूँ
तेरी ही यादों में सो ना मैं पाऊँ

ਤੂੰ ਰਵੇ ਕੋਲ ਮੇਰੇ, ਇਹੀ ਅਰਦਾਸ ਕਰੂੰ
क्यूँ इन गानों में भी तेरी ही मैं बात करूँ
ਤੂੰ ਐਨੀ ਸੋਹਣੀ ਲਗਦੀ, ਰਾਤੀ ਜਿਵੇਂ moon, baby
You got every guy falling for you crazy

ਤੂੰ ਐਵੇਂ ਮੁੰਡੇ ਨੂੰ ਹੁਣ ਐਨਾ ਨਾ ਪੜਪਾ
ਨਾ ਕੋਈ ਕਰਨੀ ਤੇਰੀ, ਜਿੰਨਾ ਮੈਂ ਕਰਦਾ
तेरी यादों में ये कलम लिखता रह गया
ਤੂੰ ਬਸ ਕਰ, ਹੋਰ ਨਾ ਸਤਾ

देखने को तुझको दिल ये बेक़रार रहे
ਰੋਜ਼ ਰਾਤੀ ਤੇਰੇ call ਦਾ ਇੰਤਜ਼ਾਰ ਰਹੇ
टूटी खिड़की से मैं तुझको ਤਕਦਾ रह गया
हुआ है अब मुझे ये पहली बार

सपने भी तेरे ही देखूँ, जो सोने ना देती हैं रातें अब
हाल भी तुझसे ही बाँटूँ, क्यूँ अनजाने लगते हैं बाक़ी सब?
ਤੂੰ ਹੀ ਬਤਾ ਦੇ, ਕਿਉਂ ਅੱਖਾਂ 'ਚੋਂ ਤੇਰੀ ਵੇ ਦਿਖਦਾ ਐ ਮੇਰਾ ਰੱਬ?
ਤੂੰ ਕੋਲ ਹੁਨ, ਜਾਨ, ਰਹਿ ਜਾ

सात फेरे संग लूँ तेरे
बस रहना मुझको अब है तेरे साथ
याद आती है मुझे अपनी पहली मुलाक़ात

ये तेरी हँसी पर मैं मर ही ना जाऊँ
तेरी ही बातों में खोना मैं चाहूँ
तेरी ही आँखों में डूबना चाहूँ
तेरी ही यादों में सो ना मैं पाऊँ

ये तेरी हँसी पर मैं मर ही ना जाऊँ
तेरी ही बातों में खोना मैं चाहूँ
तेरी ही आँखों में डूबना चाहूँ
तेरी ही यादों में सो ना मैं पाऊँ

तुम मेरे, साथी, तुम मेरे
तुम मेरे, साथी, तुम मेरे
तुम मेरे, साथी, तुम मेरे
तुम मेरे, साथी, तुम मेरे



Credits
Writer(s): Jay Kay, Abhishek Malhan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link