Nazar Lag Gayi

टूटा है दिल मेरा, सबको ख़बर लग गई
टूटा है दिल मेरा, सबको ख़बर लग गई

हाय, तेरे-मेरे प्यार को ना जाने किसकी नज़र लग गई
हाय, तेरे-मेरे प्यार को ना जाने किसकी नज़र लग गई
हाय, किसकी नज़र लग गई
हाय, किसकी नज़र लग गई

तुझसे जुड़ा हर रास्ता
तेरी क़सम, हम, जानाँ, तय कर जाएँगे
शिकवे फ़ज़ा में हों चाहे जितने
इश्क़ को समेटे हम तुझ तक ही आएँगे

चाहा था होना तेरा, दुआ में उमर लग गई
हाँ, तेरी जुदाई मुझको, हाँ, इस-क़दर ठग गई

हाय, तेरे होके तेरे हो ना पाएँ, किसकी नज़र लग गई?
हाय, तेरे-मेरे प्यार को ना जाने किसकी नज़र लग गई
हाय, किसकी नज़र लग गई
हाय, किसकी नज़र लग गई



Credits
Writer(s): Sundeep Gosswami
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link