Jabse Maine Dekha (feat. Navneet H, Geet Chetry)

जबसे मैंने देखा तेरा चेहरा
भुला नहीं जा रहा आँखों का इशारा
हम्म् वो हो हो हाँ हाँ हाँ

जबसे मैंने देखा तेरा चेहरा
भुला नहीं जा रहा आँखों का इशारा
पहली नज़र में
कुछ होने लगा है
पहली बार में
दिल खोने लगा है

डूबा रे तेरे प्यार में हाँ

तूने कर दिया ये कैसा जादू
तूने कर दिया ये कैसा जादू
हाँ
तूने कर दिया ये कैसा जादू
मेरा अब मुझमें ना है काबू

जिस रास्ते तू चले
उस रस्ते मैं चलूं
जो तू यूँ रुख जाए
मैं वक्त रोक दूँ
वोह हो हो हो हो आ ह ह

जिस रास्ते तू चले
उस रस्ते मैं चलूं
जो तू यूँ रुख जाए
मैं वक्त रोक दूँ
कैसे बताऊँ तुझे
हाँ

कैसे समझाऊँ
बस तू ही है वही
जिसे चाहने लगा हूंँ

पहली नज़र में
कुछ होने लगा है
पहली बार में
दिल खोने लगा है

डूबा रे तेरे प्यार में हाँ

तूने कर दिया ये कैसा जादू
तूने कर दिया ये कैसा जादू
हाँ
तूने कर दिया ये कैसा जादू
मेरा अब मुझमें ना है काबू

पहली नज़र का प्यार हुआ है
दिल मेरा घायल बेचारा हुआ है
आँखों ही आँखों में
कुछ ऐसा हुआ है
बातों ही बातों में
कुछ ऐसा हुआ है

डूबा रे तेरे प्यार में हाँ

तूने कर दिया ये कैसा जादू
तूने कर दिया ये कैसा जादू
हाँ
तूने कर दिया ये कैसा जादू
मेरा अब मुझमें ना है काबू



Credits
Writer(s): Navneet Hembrom
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link