Dil Mere Naa (From "Fida")

दिल मेरे, ना और इंतज़ार कर
दिल मेरे, ना और इंतज़ार कर
दिल मेरे, ना...
दिल मेरे, ना और इंतज़ार कर
इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार कर
इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार कर

दिल मेरे, ना और इंतज़ार कर
दिल मेरे, ना...
दिल मेरे, ना और इंतज़ार कर
इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार कर
इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार कर

I love you, love you like crazy
I want you, want you like crazy

किसी और की ना होने दूँ मैं
मेरी ज़िंदगानी है तू
जिसे रात-दिन मैं पढ़ता रहा
मेरी वो कहानी है तू

मैंने तेरी बातों पे यक़ीं कर लिया
बाँहों की पनाहों में तुझे भर लिया, आजा

जाँ कहती है, जाँ कहती है
"मुझ पे जाँ-निसार कर"
इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार कर
इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार कर

I love you, love you like crazy
I want you, want you like crazy

दीवानों से भी दीवाना है तू
तेरी ज़िद से हारी हूँ मैं
मेरे साथिया, मुझे है पता
तेरी बेक़रारी हूँ मैं

ख़्वाबों में, ख़यालों में बसा के रखूँ
मैं तो तुझे पलकों में छुपा के रखूँ, आजा

महबूबा तू, महबूबा तू
मेरा ऐतबार कर
इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार कर
इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार कर

I love you, love you like crazy
I want you, want you like crazy
I love you, love you like crazy
I want you, want you like crazy



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link