Bas Ek Tera Main Hoke

तुझसे इश्क़ मुझको कुछ ऐसा हो गया
तुझसे इश्क़ मुझको कुछ ऐसा हो गया
दिल की हर जगह पे तू धड़कने लगा

बिन तेरे साँस भी लेनी नहीं मुझको
"काफ़ी तू जीने को," कह दिया है अब तुझको

रात-दिन बस यही माँगूँ मैं ये दुआ

बस एक तेरा मैं होके सारी दुनिया से है लड़ जाना
तेरे इश्क़ में माही मैं तो कुछ भी, हाँ, कर जाना
बस एक तेरा मैं होके सारी दुनिया से है लड़ जाना
तेरे इश्क़ में माही मैं तो कुछ भी, हाँ, कर जाना

इश्क़ अखियों में है कुछ ऐसा
बस तू ही मुझको दिखे हर जगह

हो, इश्क़ अखियों में है कुछ ऐसा
बस तू ही मुझको दिखे हर जगह

दिल गया हार मेरा, तेरे पे जाँ निसार
ਤੂੰ ਹੀ ਮੇਰਾ ਪਿਆਰ, ਸੋਹਣੀਏ
किया तुझ पे एतबार, तेरे बिन मैं बेक़रार
ਆਜਾ ਮੇਰੇ ਨਾਲ, ਸੋਹਣੀਏ

दिल गया हार मेरा, तेरे पे जाँ निसार
ਤੂੰ ਹੀ ਮੇਰਾ ਪਿਆਰ, ਸੋਹਣੀਏ
किया तुझ पे एतबार, तेरे बिन मैं बेक़रार
ਆਜਾ ਮੇਰੇ ਨਾਲ, ਸੋਹਣੀਏ

रात-दिन बस यही माँगूँ मैं दुआ

बस एक तेरा मैं होके सारी दुनिया से है लड़ जाना
तेरे इश्क़ में माही मैं तो कुछ भी, हाँ, कर जाना
बस एक तेरा मैं होके सारी दुनिया से है लड़ जाना
तेरे इश्क़ में माही मैं तो कुछ भी, हाँ, कर जाना

माही



Credits
Writer(s): Kausar Jamot
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link