Yeshu Prabhu Dhanyawaad (feat. Jessy Robin, Immanuel Henry, Robinson Shalu, Philemon Anand, Sheenu Mariam & Sofia Shalu)

मेरे ख़ुदावंद, हो, धन्यवाद
यीशु प्रभु, धन्यवाद
मेरे ख़ुदावंद, हो, धन्यवाद
यीशु प्रभु, धन्यवाद

आशीष देता है तू बे-शुमार
अद्भुत है तेरा है ये प्रेम अपार
आशीष देता है तू बे-शुमार
अद्भुत है तेरा है ये प्रेम अपार

मेरे ख़ुदावंद, हो, धन्यवाद
यीशु प्रभु, धन्यवाद
मेरे ख़ुदावंद, हो, धन्यवाद
यीशु प्रभु, धन्यवाद

पापों से ज़ख़्मी जो मैं हो गया
बाँहों में तूने मुझे ले लिया
पापों से ज़ख़्मी जो मैं हो गया
बाँहों में तूने मुझे ले लिया

मेरे ख़ुदावंद, हो, धन्यवाद
यीशु प्रभु, धन्यवाद
मेरे ख़ुदावंद, हो, धन्यवाद
यीशु प्रभु, धन्यवाद

ख़ुदावंद मेरे
हो, धन्यवाद
प्रभु, ईशु
हो, धन्यवाद

घोर अँधकार से जो होकर चलूँ
राहों का मेरी उजाला है तू
घोर अँधकार से जो होकर चलूँ
राहों का मेरी उजाला है तू

मेरे ख़ुदावंद, हो, धन्यवाद
यीशु प्रभु, धन्यवाद (धन्यवाद)
मेरे ख़ुदावंद, हो, धन्यवाद
यीशु प्रभु, धन्यवाद (यीशु प्रभु, तेरा धन्यवाद)

सूना था जो, प्रभु, जीवन मेरा
अपने अनुग्रह से तूने भरा
सूना था जो, प्रभु, जीवन मेरा
अपने अनुग्रह से तूने भरा

मेरे ख़ुदावंद, हो, धन्यवाद
यीशु प्रभु, धन्यवाद
मेरे ख़ुदावंद, हो, धन्यवाद
यीशु प्रभु, धन्यवाद

(धन्यवाद) मेरे ख़ुदावंद, हो, धन्यवाद
यीशु प्रभु, धन्यवाद (यीशु, तुझे धन्यवाद)
मेरे ख़ुदावंद, हो, धन्यवाद
यीशु प्रभु, धन्यवाद

यीशु प्रभु, धन्यवाद
यीशु प्रभु, धन्यवाद (तेरा धन्यवाद)



Credits
Writer(s): Jessy Robin
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link