Yaad Teri Aaye Baar Baar

(बोले ना पागल हवा)

आँखें तुझे ढूँढने
जाए तो जाए कहाँ
पूछूँ मैं किससे, बता?
बोले ना पागल हवा

तू ही है ज़रूरी, कर ले मेरा ऐतबार
तू ही है ज़रूरी, कर ले मेरा ऐतबार

याद तेरी आए बार-बार
याद तेरी आए बार-बार

हँस रहा हूँ फिर भी, दिल है मेरा बे-क़रार
हँस रहा हूँ फिर भी, दिल है मेरा बे-क़रार

याद तेरी आए बार-बार
याद तेरी आए बार-बार
(याद तेरी आए बार-बार)

काली-काली रातों जैसे दिन हैं मेरे, यारा
कैसे बोलूँ, तुझ बिन कैसे करता हूँ गुज़ारा
ओ, काली-काली रातों जैसे दिन हैं मेरे, यारा
कैसे बोलूँ, तुझ बिन कैसे करता हूँ गुज़ारा

ये जो आँखों में चेहरा तेरा है
मेरे जीने की असली वजह है
तू ही बस नहीं है, चेहरे हैं हज़ार (हाँ)

याद तेरी आए बार-बार
याद तेरी आए बार-बार
(याद तेरी आए बार-बार)

याद तेरी आए बार-बार
याद तेरी आए बार-बार

आँखें तुझे ढूँढने
जाए तो जाए कहाँ
पूछूँ मैं किससे, बता?
बोले ना पागल हवा



Credits
Writer(s): Azeem Shirazi, Sandeep Batraa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link