Tu Maan Meri Jaan (feat. Arup Jena)

मैं तेरी आँखों में उदासी कभी देख ਸਕਦਾ नहीं
तुझे ख़ुश मैं रखूँगा, ਸੋਹਣਿਆ
मैं तेरे होंठों पे ख़ामोशी कभी देख ਸਕਦਾ नहीं
सारी बातें मैं सुनूँगा, ਸੋਹਣਿਆ

तेरे दिल से ना कभी खेलूँगा
सारे राज़ अपने मैं तुझको दे दूँगा
मेरी जाँ, तूने मुझको पागल है किया
ਮੇਰਾ ਲਗਦਾ ਨਾ ਜਿਯਾ ਤੇਰੇ ਬਗ਼ੈਰ

तू मान, मेरी जाँ, मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी बाँहों में छुपा के रखूँगा
तू मान, मेरी जाँ, मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी आँखों में बसा के रखूँगा

तू मान, मेरी जाँ, मैं तुझे जाने ना दूँगा
तू मान, मेरी जाँ

I will do anything to make you happy because...

मैं तेरी आँखों में उदासी कभी देख ਸਕਦਾ नहीं
तुझे ख़ुश मैं रखूँगा, ਸੋਹਣਿਆ
मैं तेरे होंठों पे ख़ामोशी कभी देख ਸਕਦਾ नहीं
सारी बातें मैं सुनूँगा, ਸੋਹਣਿਆ

तेरे दिल से ना कभी खेलूँगा
सारे राज़ अपने मैं तुझको दे दूँगा
मेरी जाँ, तूने मुझको पागल है किया
ਮੇਰਾ ਲਗਦਾ ਨਾ ਜਿਯਾ ਤੇਰੇ ਬਗ਼ੈਰ

तू मान, मेरी जाँ, मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी बाँहों में छुपा के रखूँगा
तू मान, मेरी जाँ, मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी आँखों में बसा के रखूँगा

तू मान, मेरी जाँ, मैं तुझे जाने ना दूँगा
तू मान, मेरी जाँ



Credits
Writer(s): King
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link