Jawaniyaan

कल बीत जाएगी ये जवानियाँ तेरी
इस पल में जी ले तू ये यारियाँ तेरी
कल बीत जाएगी ये जवानियाँ तेरी
इस पल में जी ले तू ये यारियाँ तेरी

All you need is real love, real friends, real life
ये मैंने अपनों को खो के किया realise
जो तेरे साथ हो हर हाल में, मेरे भाई
उसकी क़दर ज़रा तू कर

All you need is real love, real friends, real life
ये मैंने अपनों को खो के किया realise
जो तेरे साथ हो हर हाल में, मेरे भाई
उसकी क़दर ज़रा तू कर

कल बीत जाएगी ये जवानियाँ तेरी
इस पल में जी ले तू ये यारियाँ तेरी

तू ही जीत है, तू ही हार है, तू ही प्यार, ओ, मेरे यार है
तू ही जीत है, तू ही हार है, तू ही प्यार, ओ, मेरे यार है
तू जो नहीं तो ये ज़िंदगी सबकुछ होके भी कुछ भी नहीं

तू ही जीत है, तू ही हार है, तू ही प्यार, ओ, मेरे यार है
तू ही जीत है, तू ही हार है, तू ही प्यार, ओ, मेरे यार है
तू जो नहीं तो ये ज़िंदगी सबकुछ होके भी कुछ भी नहीं

कल बीत जाएगी ये जवानियाँ तेरी
इस पल में जी ले तू ये यारियाँ तेरी
कल बीत जाएगी ये जवानियाँ तेरी
इस पल में जी ले तू ये यारियाँ तेरी



Credits
Writer(s): Sanghvi Sachin Jaykishore, Aman Sardana, Jigar Saraiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link