Do Din

तुमसे मिले दो दिन हुए
फिर क्यूँ लगे न दिल
अब से मेरे बस में नहीं
तेरी सुने ये दिल

तुमसे मिले दो दिन हुए
फिर क्यूँ लगे न दिल
अब से मेरे बस में नहीं
तेरी सुने ये दिल

मैं जितनी बार मिलूं
मुझे कम ही लगता है
दिल सीधा सादा था
अब संकी लगता है

के तुमसे प्यार मैं करता हूँ
के तुमपे मैं यूँ मरता हूँ
के तुमसे प्यार मैं करता हूँ
के तुमपे मैं यूँ मरता हूँ

तेरा पता पुछा करे
खुद लापता है दिल
तू कम से कम यह तोह बता
क्या चाहे तेरा दिल

तेरा पता पुछा करे
खुद लापता है दिल
तू कम से कम यह तोह बता
क्या चाहे तेरा दिल

मैं जितनी बार मिलूं
मुझे कम ही लगता है
दिल सीधा सादा था
अब संकी लगता है
की तुमसे प्यार मैं करता हूँ

के तुमपे मैं यूँ मरता हूँ
के तुमसे प्यार मैं करता हूँ
के तुमपे मैं यूँ मरता हूँ
के तुमपे मैं यूँ मरता हूँ

हम बैठे यहीं रहे
ओ आके चले गए
ओ हम बैठे यहीं रहे
ओ आके चले गए

के तुमसे प्यार मैं करता हूँ
के तुमपे मैं यूँ मरता हूँ
के तुमसे प्यार मैं करता हूँ
के तुमपे मैं यूँ मरता हूँ

के तुमसे प्यार मैं करता हूँ
के तुमपे मैं यूँ मरता हूँ
के तुमसे प्यार मैं करता हूँ
के तुमपे मैं यूँ मरता हूँ



Credits
Writer(s): Kunaal Vermaa, Denny Thakrar, Darshan Raval
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link