Mahavir Charano Mein Teri (Bhajan)

महावीर चरणों में तेरे अर्पण जीवन सारा है
अपनी दया तू सदा ही रखना
हमको तेरा सहारा है प्रभु
हमको तेरा सहारा है

(महावीर चरणों में तेरे अर्पण जीवन सारा है)
(अपनी दया तू सदा ही रखना)
(हमको तेरा सहारा है प्रभु)
(हमको तेरा सहारा है)

माँ तृष्णा की आँख के तारे, तुम हो ऋषभ के राज दुलारे
(माँ तृष्णा की आँख के तारे, तुम हो ऋषभ के राज दुलारे)
जैन-अजैन के तुम हो प्यारे, सारे जगत के तुम उजियारे
सारे जगत के तुम उजियारे

तुमने सबको ये बतलाया, दया ही धर्म हमारा है
अपनी दया तू सदा ही रखना
हमको तेरा सहारा है, हमको तेरा सहारा है
(महावीर चरणों में तेरे)

गली-गली और गाँव-गाँव में, तेरा ही जयकारा है
(गली-गली और गाँव-गाँव में, तेरा ही जयकारा है)
हर इक प्राणि बोल रहा है, प्रभु महावीर हमारा है
प्रभु महावीर हमारा है

वीर प्रभु का शासन पाकर, जीवन धन्य हमारा है
अपनी दया तू सदा ही रखना
हमको तेरा सहारा है, हमको तेरा सहारा है
(महावीर चरणों में तेरे)

हम तेरी संतान हैं प्रभुवर, हम तेरे अनुयायी हैं
(हम तेरी संतान हैं प्रभुवर, हम तेरे अनुयायी हैं)
भक्ति भाव से प्रेरित होकर, तुझसे लगन लगाई है
तुझसे लगन लगाई है

राग-द्वेष इस मन से मिटाना, इतना कहना हमारा है
अपनी दया तू सदा ही रखना
हमको तेरा सहारा है प्रभु, हमको तेरा सहारा है

महावीर चरणों में तेरे अर्पण जीवन सारा है
अपनी दया तू सदा ही रखना
हमको तेरा सहारा है प्रभु
हमको तेरा सहारा है



Credits
Writer(s): Vishnu Narayan, Kirtigirish
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link