Dhokha

ए, प्यार इज़हार किया, फिर तूने दिल भी दिया
मुझे हासिल भी किया, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ
देखो, अब ये है समाँ, लगा तेरा दिल ये जहाँ
तेरे आशिक़ हैं वहाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

मेरा दिल तोड़ के ना दिल दुखा के जा
हमें घर छोड़ के ना आशिक़ी रचा
मेरे आशिक़ ने...

प्यार में, हाँ, आशिक़ ने क्या-क्या किया
ओ, ज़ालिमा, तुमने धोख़ा दिया
प्यार में, हाँ, आशिक़ ने क्या-क्या किया
ओ, ज़ालिमा, तुमने धोख़ा दिया
छुप-छुपा के दिल लगा के क्या-क्या किया
ओ, ज़ालिमा, तुमने धोख़ा दिया
दिल गवाह तेरे इश्क़ का
तुमने सुलूक किया, तुमको पता
बे-वजह, हमें भी बता
कैसा क़ुसूर किया, मिली ये सजा

लगती थी हूर बला, आँखों की भूल बला
दिल था जो चूर बला, वाह भई, वाह भई, वाह!
हो गई मशहूर यहाँ, आशिक़ों की नूर यहाँ
सपने सब चूर यहाँ, वाह भई, वाह भई, वाह!

मेरा दिल तोड़ के ना दिल दुखा के जा
हमें घर छोड़ के ना आशिक़ी रचा
मेरे आशिक़ ने...

प्यार में, हाँ, आशिक़ ने क्या-क्या किया
ओ, ज़ालिमा, तुमने..., हा-हा
प्यार में, हाँ, आशिक़ ने क्या-क्या किया
ओ, ज़ालिमा, तुमने धोख़ा दिया
छुप-छुपा के दिल लगा के क्या-क्या किया
ओ, ज़ालिमा, तुमने धोख़ा दिया

प्यार में, हाँ, आशिक़ ने क्या-क्या किया
ओ, ज़ालिमा, तुमने धोख़ा दिया
छुप-छुपा के दिल लगा के क्या-क्या किया
ओ, ज़ालिमा, तुमने धोख़ा दिया



Credits
Writer(s): Abhishek, Abhishek Talented, Amol
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link