Gaaoon Hallelujah

मैं गाऊँ हालेलुया
मेरे शत्रुओं के बीच में
मैं गाऊँ हालेलुया
अविश्वास के सामने

मैं गाऊँ हालेलुया
ये धुन मेरा हथियार है
मैं गाऊँ हालेलुया
स्वर्ग मेरे लिए लड़े

गाऊँगा मैं तूफ़ानों के बीच
ऊँचा और ऊँचा, तेरी महिमा के गीत
नामुमकिन में से जागी उम्मीद
मृत्यु है हारी, ज़िंदा है मसीह

मैं गाऊँ हालेलुया (मैं गाऊँ हालेलुया)
अपनी पूरी जान से (अपनी पूरी जान से)
मैं गाऊँ हालेलुया (मैं गाऊँ हालेलुया)
अँधकार को देखूँ भागते

मैं गाऊँ हालेलुया (मैं गाऊँ हालेलुया)
रहस्य जब घेरे मुझे (रहस्य जब घेरे मुझे)
मैं गाऊँ हालेलुया (मैं गाऊँ हालेलुया)
डर का हक़ नहीं मुझपे

गाऊँगा मैं तूफ़ानों के बीच
ऊँचा और ऊँचा, तेरी महिमा के गीत
नामुमकिन में से जागी उम्मीद
मृत्यु है हारी, ज़िंदा है मसीह

आवाज़ उठाओ
आवाज़ उठाओ
आवाज़ उठाओ
आवाज़ उठाओ

आवाज़ उठाओ (मेरे शत्रुओं के बीच में)
आवाज़ उठाओ (अविश्वास के सामने)
आवाज़ उठाओ (ये धुन मेरा हथियार है)
आवाज़ उठाओ (स्वर्ग मेरे लिए लड़े)

आवाज़ उठाओ (मेरे शत्रुओं के बीच में)
आवाज़ उठाओ (अविश्वास के सामने)
आवाज़ उठाओ (ये धुन मेरा हथियार है)
आवाज़ उठाओ (स्वर्ग मेरे लिए लड़े)
आवाज़ उठाओ

गाऊँगा मैं तूफ़ानों के बीच
ऊँचा और ऊँचा, तेरी महिमा के गीत
नामुमकिन में से जागी उम्मीद
मृत्यु है हारी, ज़िंदा है मसीह

गाऊँगा मैं तूफ़ानों के बीच
ऊँचा और ऊँचा, तेरी महिमा के गीत
नामुमकिन में से जागी उम्मीद
मृत्यु है हारी, ज़िंदा है मसीह

मैं गाऊँ हालेलुया
मैं गाऊँ हालेलुया
मैं गाऊँ हालेलुया
मैं गाऊँ हालेलुया



Credits
Writer(s): Jake Stevens, Jonathan David Helser, Melissa Phillips Helser, Molly Skaggs
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link