Raat Baaki

रात बाक़ी
रात बाक़ी

सज के, सवर के आई धूम-धाम से
धूम-धाम से, धूम-धाम से
जग सारा घूम आई झूम-झाम के
झूम-झाम के, झूम-झाम के
सज के, सवर के आई धूम-धाम से
धूम-धाम से, धूम-धाम से

आना, चली आना, हाय रे फिर ना जाना
पड़ी है अभी रात बाक़ी
पीया जी आधि रात बाक़ी
करेंगे पूरी बात बाक़ी
पीया जी आधि रात बाक़ी
करेंगे पूरी बात बाक़ी

जाने, राम जाने, आधि वो शामें
जाने चलेगी कितनी इश्क़-बाज़ी
पीया जी आधि रात बाक़ी
करेंगे पूरी बात बाक़ी
पीया जी आधि रात बाक़ी
करेंगे पूरी बात बाक़ी

इश्क़ की चली हवाएँ, चुनरी सरक जाए
तू ने जो देखा तो शर्म से मैं डूब जाऊँगी
इश्क़ की चली हवाएँ, चुनरी सरक जाए
तू ने जो देखा तो शर्म से मैं डूब जाऊँगी
जादू चला ऐसा ज़ोर से, खींच आई बिन डोर के
सोचा ना था मैने पहले कभी तेरे पास आऊँगी
तेरी मैं तो होने लगी आज शाम से
आज शाम से, आज शाम से
मुझ को बचा लो, मैं तो गई काम से
गई काम से, गई काम से
नैनों ही नैनों में चोरी-चोरी हम-तुम करेंगे मुलाक़ात बाक़ी
तेरे बिना है रात आधि
पड़ी है अभी रात बाक़ी
पीया जी आधि रात बाक़ी
करेंगे पूरी बात बाक़ी, हाय

अरे चुनरी उड़ी, ज़ोर-ज़ोर से
हवा चली, चारों ओर से
खिचा-खिचा मैं भी तेरी ओर हो गया
दिल मेरा तेरे दिल का चोर हो गया
तू अकेली नहीं में भी गया काम से
गया काम से, गया काम से
मशहूर होने लगा तेरे नाम से
तेरे नाम से, तेरे नाम से

जाने, राम जाने, आधि वो शामें जाने
चलेगी कितनी इश्क़-बाज़ी
पीया जी आधि रात (रात, रात, रात, रात)
पड़ी है अभी रात (रात, रात, रात, रात)
पीया जी आधि रात बाक़ी
करेंगे पूरी बात बाक़ी

(रात बाक़ी)
(रात बाक़ी)
(रात बाक़ी)



Credits
Writer(s): Kumaar, Harmeet S. Chandhoke, Manmeet Singh Chandhoke
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link