BILLO

मैंने देखा जो सवेरे तुझे पश्मीना shawl ओढ़े
मेरी धड़कनों के, हाय, दौड़ने लगे हैं घोड़े

कहाँ को चली, ਬਿੱਲੋ?
हाय-हाय, कहाँ को चली, ਬਿੱਲੋ?
कहाँ को चली, ਬਿੱਲੋ?
हाय-हाय, कहाँ को चली, ਬਿੱਲੋ?

ਦੂਰੋਂ-ਦੂਰੋਂ रह के भी आँखों से तू खेल मारे
तिरछी नज़र देख के सीने पे गुलेल मारे
हाय-हाय-हाय

मेरी गलियों के जो तू मारने लगी हैं फेरे
देखो, धड़कनों के, हाय, दौड़ने लगे हैं घोड़े

कहाँ को चली, ਬਿੱਲੋ?
हाय-हाय, कहाँ को चली, ਬਿੱਲੋ?
कहाँ को चली, ਬਿੱਲੋ?
हाय-हाय, कहाँ को चली, ਬਿੱਲੋ?

तेरी ये चमक, हाय, देखे जो भटक जाए
जाने-माने रास्ते में
मेरा तो ये शक़ जाए, सब से छुपा के तूने
तारे खाए नाश्ते में

उफ़, ये अदाएँ, मर ही ना जाएँ
एक बार देखे इधर

जाने-अनजाने तूने कितनों के दिल तोड़े
मेरी धड़कनों के, हाय, दौड़ने लगे हैं घोड़े

कहाँ को चली, ਬਿੱਲੋ?
हाय-हाय, कहाँ को चली, ਬਿੱਲੋ, ਬਿੱਲੋ?
कहाँ को चली, ਬਿੱਲੋ?
आय-हाय, कहाँ को चली, ਬਿੱਲੋ, ਬਿੱਲੋ?



Credits
Writer(s): Prashant Satose
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link