Sweetheart

दो नैन सितारे, है चाँद सा मुखड़ा
क्या कहना उसका, आफ़रीं
दावत में जैसे हो शाही टुकड़ा
उसके जैसी ना कोई नाज़नीं

शाही जोड़ा पहन के, आई जो बन-ठन के
वही तो मेरी sweetheart है
शरमाई सी बगल में जो बैठी है दुल्हन के
वही तो मेरी sweetheart है

शाही जोड़ा पहन के, आई जो बन-ठन के
वही तो मेरी sweetheart है
शरमाई सी बगल में जो बैठी है दुल्हन के
वही तो मेरी sweetheart है

कैसे मैं कहूँ शुक्रिया
उसका मुझ पे एहसान है
नाचीज़ों की बस्ती में वो
जो बन के आई मेहमान है

कैसे मैं कहूँ शुक्रिया
उसका मुझ पे एहसान है
नाचीज़ों की बस्ती में वो
जो बन के आई मेहमान है

लगता है शादी घर में उसके आने से जैसे
चल के आई है ख़ुश-क़िस्मती

सारी महफ़िल की वो जान बनी है
क्या कहना उसका, आफ़रीं
मुफ़्लिस के दिल का अरमान बनी है
उसके जैसी ना कोई नाज़नीं

शाही जोड़ा पहन के, आई जो बन-ठन के
वही तो मेरी sweetheart है
शरमाई सी बगल में जो बैठी है दुल्हन के
वही तो मेरी sweetheart है

शाही जोड़ा पहन के, आई जो बन-ठन के
वही तो मेरी sweetheart है
शरमाई सी बगल में जो बैठी है दुल्हन के
वही तो मेरी sweetheart है

वाह-वाह जी! वाह-वाह! क्या बात है!
वाह-वाह जी! वाह-वाह! क्या बात है!



Credits
Writer(s): Amit Surrendra Trivedi, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link