Khoyi Khoyi Si Vo Neeindein

सवालों में यह जंग हैं
जवाबो में हैं न खुशी
हर रास्ते क्यों बंद हैं
उड़ना अब चाहे जिंदगी

खोयी खोयी सी वो नींदें जो लड़ती हैं उन रातों से
कहती हैं बस मुझको तू छोड़ दे
मेरा हर एक सपना जो टूटा था उन रातों में
कहता हैं पूरा तो तू होने दे

उन आंँखों में था सुकून
गहरा वो राज़ बन गया
ज़ख्म पुराने रहे
दर्द वो ताज़ा हो गया

खोयी खोयी सी वो नीदें जो लड़ती हैं उन रातों से
कहती हैं बस मुझको तू छोड़ दे
मेरा हर एक सपना जो टूटा था उन रातों में कहता हैं पूरा तो तू होने दे

हर एक तस्वीर हैं जो टूटी हैं उन यादों से कहती हैं उस पल को तू जाने दे
हाथों को आगे बढा़ लम्हों से पीछा छुड़ा हर अब उस गम को तू
भूला दे

भूला दे



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link