Tu Kahaan Hai?

तू जाने कैसे मेरे दिल में बैठा है
मैं उसमें डूबी, ऐसी डूबी, पता चला ना है
क्यूँ ना माने मेरा मन हर वजह, जाने दो
क्यूँ ये ख़ुद ही ख़ालीपन में करे यूँ शोर?

गुम होते सारे काले बादलों से ही ये सुना है
तू कहाँ है?
ढलती शामों ने तेरा ज़िक्र भी तो यूँ किया है
तू कहाँ है?

मेरी नज़र से देखा ज़रा
तू ही तू दिखाई दे रहा है
"दिल दस्तक दे," अब कह रहा
ख़्वाबों ने दी है रज़ा

गुम होते सारे काले बादलों से ही ये सुना है
तू कहाँ है?
ढलती शामों ने तेरा ज़िक्र भी तो यूँ किया है
तू कहाँ है?

क्यूँ ना माने मेरा मन हर वजह, जाने दो
क्यूँ ये ख़ुद ही ख़ालीपन में करे यूँ शोर?

गुम होते सारे काले बादलों से ही ये सुना है
तू कहाँ है?

गुम होते सारे काले बादलों से ही ये सुना है
तू कहाँ है?
ढलती शामों ने तेरा ज़िक्र भी तो यूँ किया है
तू कहाँ है?

(तू कहाँ है? तू कहाँ है?)



Credits
Writer(s): Akanksha Sethi, Sid Paul
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link